ETV Bharat / state

अवैध अस्पताल में हुआ महिला का ऑपरेशन, चली गई जान, भागे कर्मी - Jharkhand News

गिरिडीह में अवैध अस्पताल व क्लिनिक का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. इन अस्पतालों में आए दिन लोगों की जान भी जा रही है. इसी तरह का एक मामला गिरिडीह के गावां प्रखंड से सामने आया है. अब इस मामले में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा द्वारा कार्यवाई की बात कही जा रही है.

Ruckus over patient death in Giridih private hospital
Ruckus over patient death in Giridih private hospital
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 2:20 PM IST

गिरिडीह: जिले के कई प्रखंड में अवैध रूप से अस्पताल व क्लिनिक का संचालन हो रहा है. इन अवैध अस्पतालों में कइ बार लोगों की जान भी गई है तो कइयों की जान आफत में आन पड़ी है. ताजा मामला जिले के गावां प्रखंड का है. यहां भी एक महिला की जान अवैध अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हो गई. गावां प्रखंड के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद अस्पताल को छोड़कर चिकित्सक व कर्मी भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि खरसान पंचायत के ललकीमाटीया गांव निवासी मो. निजाम अपनी पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाने उक्त अस्पताल में गया था. शनिवार को ऑपरेशन हुआ लेकिन एक घंटे बाद महिला की मौत हो गयी.

डेड बॉडी को रांची लें जाने को कहते रहे कर्मी: महिला के पति ने कहा कि ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद भी अस्पताल के कर्मी यह कहते रहे कि हालत गंभीर है ऐसे में महिला को रांची लें जाना होगा. जब उसने कहा कि शरीर ठंडा हो गया है तब थोड़ी देर बाद कह दिया गया कि हृदय का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है.

देखें पूरी खबर
अस्पताल के पर्चा में डॉ चन्द्रमोहन का नाम: इधर हॉस्पिटल के पर्चा में गावां डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार का नाम लिखा हुआ है. चूंकि गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का नाम भी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार है ऐसे में उनसे सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कई दफा फोन करने पर भी उनके तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. यहां यह पता चला कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इन दिनों छुट्टी पर हैं.

पूरे मामले की होगी जांच: सिविल सर्जन: दूसरी तरफ सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजीव नामक किसी अस्पताल का निबंधन नहीं है. ऐसे में यह मामला काफी गंभीर है. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल के पर्चा में जिस डॉ चन्द्रमोहन कुमार का नाम लिखा है उस मामले की भी जांच होगी.

गिरिडीह: जिले के कई प्रखंड में अवैध रूप से अस्पताल व क्लिनिक का संचालन हो रहा है. इन अवैध अस्पतालों में कइ बार लोगों की जान भी गई है तो कइयों की जान आफत में आन पड़ी है. ताजा मामला जिले के गावां प्रखंड का है. यहां भी एक महिला की जान अवैध अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हो गई. गावां प्रखंड के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद अस्पताल को छोड़कर चिकित्सक व कर्मी भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि खरसान पंचायत के ललकीमाटीया गांव निवासी मो. निजाम अपनी पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाने उक्त अस्पताल में गया था. शनिवार को ऑपरेशन हुआ लेकिन एक घंटे बाद महिला की मौत हो गयी.

डेड बॉडी को रांची लें जाने को कहते रहे कर्मी: महिला के पति ने कहा कि ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद भी अस्पताल के कर्मी यह कहते रहे कि हालत गंभीर है ऐसे में महिला को रांची लें जाना होगा. जब उसने कहा कि शरीर ठंडा हो गया है तब थोड़ी देर बाद कह दिया गया कि हृदय का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है.

देखें पूरी खबर
अस्पताल के पर्चा में डॉ चन्द्रमोहन का नाम: इधर हॉस्पिटल के पर्चा में गावां डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार का नाम लिखा हुआ है. चूंकि गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का नाम भी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार है ऐसे में उनसे सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कई दफा फोन करने पर भी उनके तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. यहां यह पता चला कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इन दिनों छुट्टी पर हैं.

पूरे मामले की होगी जांच: सिविल सर्जन: दूसरी तरफ सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजीव नामक किसी अस्पताल का निबंधन नहीं है. ऐसे में यह मामला काफी गंभीर है. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल के पर्चा में जिस डॉ चन्द्रमोहन कुमार का नाम लिखा है उस मामले की भी जांच होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.