गिरिडीह: कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए प्रशासन की मदद को कई संगठन आगे आ रहे हैं. गुरुवार को गिरिडीह में रोटरी क्लब की तरफ से प्रशासन को पीपीई किट सौंपा गया.
रोटरी क्लब ने दी मदद
कोरोना की लड़ाई में जिला प्रशासन को सहयोग करने में कई लोग सामने आते रहे हैं. इस बार रोटरी क्लब ने भी मदद की है. गुरुवार को रोटरी क्लब का एक शिष्टमंडल समाहरणालय पहुंचा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. सुदेश कुमार को 100 पीपीइ कीट सौंपा.
100 पीपीई कीट कराया गया उपलब्ध
बताया गया कि जिला प्रशासन के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सकों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस बाबत रोटरी क्लब के पदाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा ही सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. इस बार चिकित्सकों के लिए 100 पीपीई कीट उपलब्ध कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: पंचायती राज पदाधिकारी ने की बैठक, पंचायत सचिव और मुखिया के कार्यों की हुई समीक्षा
जरूरतमंदों को दिया गया 50 पीस पीपीई किट
वहीं, जरूरतमंदों के बीच 50 पीस पीपीई किट का वितरण किया जाएगा. राजन जैन ने कहा कि आगे भी इस तरह का सहयोग किया जाएगा. मौके पर क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह सचिव मनीष तंवर, राजेंद्र बगड़िया, विजय सिंह, अशोक अग्रवाल, राजन जैन, रवि चूड़ीवाला आदि मौजूद रहे.