ETV Bharat / state

गिरिडीह के पत्थर खदान में पोकलेन-हाइवा पर गिरा चट्टान, मलबे में वाहन समेत दबा चालक - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में पत्थर के खदान में हादसा हो गया है. यहां पोकलेन पर चट्टान गिर गया है. इस हादसे में पोकलेन व चालक दब गये हैं. मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है.

Rock fell on Poklen Hiva in Giridih stone quarry
Rock fell on Poklen Hiva in Giridih stone quarry
author img

By

Published : May 17, 2023, 2:08 PM IST

गिरिडीहः जिले के धनवार थाना क्षेत्र के पारोडीह स्थित पत्थर खदान में हादसा हो गया है. शिव ज्योति स्टोन माइंस नामक खदान में हुए हादसे में एक पोकलेन और उसका चालक चट्टान से दब गया. यह हादसा बुधवार की सुबह की है. घटना की सूचना पर खोरी महुआ एसडीएम धीरेंद्र सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, खनन विभाग के इंस्पेक्टर के अलावा थाना प्रभारी पीकू प्रसाद मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन की टीम मलबे को हटाने का प्रयास कर रही है. दबे हुए चालक का नाम सिकंदर पंडित बताया जा रहा है जो कोडरमा का रहने वाला है. घटना की सूचना पर सिकंदर के परिजन भी पहुंच गए हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Manrega ghotala in Giridih: जांच में एक के बाद सामने आई गड़बड़ी, नियम विरुद्ध योजना के चयन ने चौंकाया

ऐसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि बुधवार की सुबह खदान में काम चल रहा था और पोकलेन से दो हाइवा पर पत्थर लोड किया जा रहा था. इसी दौरान 20 फीट ऊंचाई से पत्थर का बड़ा टुकड़ा टूट कर नीचे गिर गया. इस घटना में दो हाइवा व एक पोकलेन के परखज्जे उड़ गए. पोकलेन का चालक दब गया. जबकि दोनों हाइवा के चालक घटनास्थल से भाग निकले. एक हाइवा के चालक को हल्की चोट भी लगने की बात कही जा रही है.

सुदामा यादव है लीजधारकः इधर जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने घटना की पुष्टि की है. बताया है कि यह खदान शिव ज्योति स्टोन माइंस के नाम से संचालित है. जिसका लीजधारक सुदामा यादव है. बताया कि घटना की जांच करने के लिए मुख्यालय से विभाग के इंस्पेक्टर पहुंचे हैं.

डीजीएमएस के अधिकारी भी पहुंचेः दूसरी तरफ घटना की जांच के लिए डीजीएमएस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस हादसे के पीछे सीधे तौर पर खदान संचालक की लापरवाही ही कारण है.

गिरिडीहः जिले के धनवार थाना क्षेत्र के पारोडीह स्थित पत्थर खदान में हादसा हो गया है. शिव ज्योति स्टोन माइंस नामक खदान में हुए हादसे में एक पोकलेन और उसका चालक चट्टान से दब गया. यह हादसा बुधवार की सुबह की है. घटना की सूचना पर खोरी महुआ एसडीएम धीरेंद्र सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, खनन विभाग के इंस्पेक्टर के अलावा थाना प्रभारी पीकू प्रसाद मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन की टीम मलबे को हटाने का प्रयास कर रही है. दबे हुए चालक का नाम सिकंदर पंडित बताया जा रहा है जो कोडरमा का रहने वाला है. घटना की सूचना पर सिकंदर के परिजन भी पहुंच गए हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Manrega ghotala in Giridih: जांच में एक के बाद सामने आई गड़बड़ी, नियम विरुद्ध योजना के चयन ने चौंकाया

ऐसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि बुधवार की सुबह खदान में काम चल रहा था और पोकलेन से दो हाइवा पर पत्थर लोड किया जा रहा था. इसी दौरान 20 फीट ऊंचाई से पत्थर का बड़ा टुकड़ा टूट कर नीचे गिर गया. इस घटना में दो हाइवा व एक पोकलेन के परखज्जे उड़ गए. पोकलेन का चालक दब गया. जबकि दोनों हाइवा के चालक घटनास्थल से भाग निकले. एक हाइवा के चालक को हल्की चोट भी लगने की बात कही जा रही है.

सुदामा यादव है लीजधारकः इधर जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने घटना की पुष्टि की है. बताया है कि यह खदान शिव ज्योति स्टोन माइंस के नाम से संचालित है. जिसका लीजधारक सुदामा यादव है. बताया कि घटना की जांच करने के लिए मुख्यालय से विभाग के इंस्पेक्टर पहुंचे हैं.

डीजीएमएस के अधिकारी भी पहुंचेः दूसरी तरफ घटना की जांच के लिए डीजीएमएस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस हादसे के पीछे सीधे तौर पर खदान संचालक की लापरवाही ही कारण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.