ETV Bharat / state

एंबुलेंस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, विरोध में लोगों ने जमुआ-गिरिडीह मार्ग पर लगाया जाम

गिरिडीह के घोरंजो में एम्बुलेंस की टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए.

Road accident near Ghoranjo on Giridih-Jamua main road
एंबुलेंस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:44 PM IST

गिरिडीहः गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग पर घोरंजो के पास रविवार शाम सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. हादसे के वक्त बुजुर्ग सड़क पार कर रही थी तभी उधर से जा रही एंबुलेंस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एंबुलेंस जमुआ की ओर से आ रही थी.

ये भी पढ़ें-गिरफ्तारी के बाद कई राज उगल रहा है प्रशांत बोस, भीमा कोरेगांव समेत कई कांडो में संलिप्तता कबूली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोडरमा के सतगांवा की रहने वाली 65 वर्षीय दुखनी देवी अपने नातिन के घर घूमने आई हुई थी. इस दौरान वह सड़क पार कर रही थी तभी एंबुलेंस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और काफी समझा-बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुआवजा दिलाने का आश्वासन

इस मौके पर ही जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास द्वारा छह हजार रुपये एवं पंचायत प्रधान की ओर से चार हजार रुपये मृतका के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिए गए. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतका के परिवार वालों को हर संभव सरकारी लाभ एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

गिरिडीहः गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग पर घोरंजो के पास रविवार शाम सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. हादसे के वक्त बुजुर्ग सड़क पार कर रही थी तभी उधर से जा रही एंबुलेंस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एंबुलेंस जमुआ की ओर से आ रही थी.

ये भी पढ़ें-गिरफ्तारी के बाद कई राज उगल रहा है प्रशांत बोस, भीमा कोरेगांव समेत कई कांडो में संलिप्तता कबूली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोडरमा के सतगांवा की रहने वाली 65 वर्षीय दुखनी देवी अपने नातिन के घर घूमने आई हुई थी. इस दौरान वह सड़क पार कर रही थी तभी एंबुलेंस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और काफी समझा-बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुआवजा दिलाने का आश्वासन

इस मौके पर ही जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास द्वारा छह हजार रुपये एवं पंचायत प्रधान की ओर से चार हजार रुपये मृतका के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिए गए. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतका के परिवार वालों को हर संभव सरकारी लाभ एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.