गिरिडीहः जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिले के बिरनी एवं सरिया थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के विरोध में सरिया में स्थानीय लोगों के द्वारा रोड को जाम कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- Accident in Gumla: नशे में बोलेरो चला रहा था ड्राइवर, बस सामने देख खो दिया नियंत्रण, 9 लोग घायल
जिले के बिरनी एवं सरिया थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 5 व्यक्ति घायल हो गए हैं. मृतका का नाम प्रियंका देवी है जबकि उसके पति नरेश मंडल गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. दंपती का दो साल का बेटा इस हादसे में बाल-बाल बच गया है. घटना के बाद आक्रोशितों ने रोड जाम कर दिया. प्रशासनिक पहल के बाद जाम हटाया गया. इधर बिरनी थाना क्षेत्र के शाखाबारा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक ही परिवार के चार व्यक्ति घायल हो गए हैं. दोनों घटनाएं बुधवार देर रात को हुई हैं.
पत्नी की मौत, पति गंभीरः सरिया थाना क्षेत्र के विवेकानंद रोड में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई जबकि पति इस घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया है. दंपती का दो साल का बच्चा इस घटना में बाल-बाल बच गया है. मृतका का नाम प्रियंका देवी है. वह सरिया के ठाकुरबाड़ी की रहने वाली थी. बताया जाता है कि नरेश मंडल अपनी पत्नी व दो साल के बच्चे के साथ सरिया की ओर जा रहे थे तभी एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध में रोड जाम कर दिया. प्रशासनिक आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और ट्रक को कब्जे में लिया गया.
दंपती सहित चार घायलः वहीं बिरनी थाना क्षेत्र के शाखाबारा के पास मालवाहक वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती सहित चार व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में बिरनी थाना क्षेत्र निवासी शाहिद अंसारी, पत्नी शिर्दन खातुन, शहनाज खातुन एवं सकीना खातुन घायल हो गए. जख्मी हुए चारों को प्राथमिक उपचरा के बाद धनबाद रेफर किया गया.