गिरिडीहः जिला के बगोदर में रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है. तेज रफ्तार का कहर बाइक सवार पर इस तरह बरपा की पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गये. इस हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. इसके माध्यम मुआवजा सहित अन्य मांगें ग्रामीणों के द्वारा की गयी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने लोगों को समझा- बुझाकर जाम को हटाया.
गिरिडीह में सड़क दुर्घटना जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ में हुई है. हादसे में मारी गयी महिला का नाम सुनीता देवी है और घायल पति का नाम केदार वर्मा है. बताया जाता है सोमवार को सुबह 8 बजे के करीब केदार वर्मा अपनी पत्नी के साथ ससुराल जरीडीह से अपने गांव टाटो जा रहा था. इसी दौरान पत्थर लदा तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में पत्नी सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति केदार वर्मा घायल हो गए.
इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. लोगों ने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम के कारण इस रोड में वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी की पहल से जाम को हटाया गया और आवागमन सुचारू किया गया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया और मौके से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में रफ्तार का कहर, बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में दंपती समेत तीन लोग घायल
इसे भी पढ़ें- पलामू में सड़क दुर्घटनाः पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
इसे भी पढ़ें- धनबाद में राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा में चूक, 10 मिनट तक जाम में फंसा रहा काफिला