ETV Bharat / state

Giridih News: बीच सड़क पर पलटा मालवाहक वाहन, साला-बहनोई की मौत

गिरिडीह में सड़क हादसा हुआ है. यहां बीच सड़क पर मालवाहक ऑटो पलट गई. इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. तीन चार अन्य यात्रियों को भी चोट लगी है. ये घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है.

road-accident-in-giridih-two-died-due-to-auto-overturning
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 1:45 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जिला में डुमरी पथ पर सड़क हादसा हो गया. यहां पर शादी समारोह में जा रही एक मालवाहक ऑटो पलट गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे को गंभीर चोट लगी है. वहीं वाहन पर सवार अन्य चार लोग भी चोटिल हैं. मृतकों में जिले के अटका निवासी 52 वर्षीय बाबू खान और 36 वर्षीय खलील अंसारी शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे का नाम सरफराज खान है. सरफराज को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. हादसे में मरने वाले आपस में बहनोई और साला लगते हैं.

इसे भी पढ़ें- Accident in Gumla: नशे में बोलेरो चला रहा था ड्राइवर, बस सामने देख खो दिया नियंत्रण, 9 लोग घायल

ऐसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि सोमवार की सुबह गांडेय के महेशमुंडा में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए अटका से एक मालवाहक ऑटो विवाह में देने वाला सामान लेकर सात लोग जा रहे थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काला पहाड़ के पास जैसे ही वो मालवाहक पहुंचा तो एक बाइक ने ऑटो के ड्राइवर को चकमा दिया. बाइक वाले के ऐसा करने से ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और मालवाहक ऑटो पलट गई.

गाड़ी के पलटते ही इस पर सवार लोगों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे और घायलों को राहत देने का प्रयास शुरू किया गया. इस बीच हादसे की सूचना एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को भी दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची. वहीं किसी तरह गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने पहले बाबू खान को मृत घोषित कर दिया. फिर थोड़ी देर बाद खलील अंसारी ने भी सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दूसरी तरफ घटना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पर घटना के कारणों की जांच की गई. वहीं पुलिस की टीम द्वारा वाहन को जब्त कर थाना लाया गया.

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जिला में डुमरी पथ पर सड़क हादसा हो गया. यहां पर शादी समारोह में जा रही एक मालवाहक ऑटो पलट गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे को गंभीर चोट लगी है. वहीं वाहन पर सवार अन्य चार लोग भी चोटिल हैं. मृतकों में जिले के अटका निवासी 52 वर्षीय बाबू खान और 36 वर्षीय खलील अंसारी शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे का नाम सरफराज खान है. सरफराज को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. हादसे में मरने वाले आपस में बहनोई और साला लगते हैं.

इसे भी पढ़ें- Accident in Gumla: नशे में बोलेरो चला रहा था ड्राइवर, बस सामने देख खो दिया नियंत्रण, 9 लोग घायल

ऐसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि सोमवार की सुबह गांडेय के महेशमुंडा में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए अटका से एक मालवाहक ऑटो विवाह में देने वाला सामान लेकर सात लोग जा रहे थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काला पहाड़ के पास जैसे ही वो मालवाहक पहुंचा तो एक बाइक ने ऑटो के ड्राइवर को चकमा दिया. बाइक वाले के ऐसा करने से ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और मालवाहक ऑटो पलट गई.

गाड़ी के पलटते ही इस पर सवार लोगों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे और घायलों को राहत देने का प्रयास शुरू किया गया. इस बीच हादसे की सूचना एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को भी दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची. वहीं किसी तरह गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने पहले बाबू खान को मृत घोषित कर दिया. फिर थोड़ी देर बाद खलील अंसारी ने भी सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दूसरी तरफ घटना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पर घटना के कारणों की जांच की गई. वहीं पुलिस की टीम द्वारा वाहन को जब्त कर थाना लाया गया.

Last Updated : Apr 24, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.