गिरिडीह: पचम्बा-चितरडीह पथ पर हादसा हुआ है. इस पथ के नावाडीह के पास गिरिडीह से पिहरा जा रही न्यू यादव डिलक्स (JH11AC 9642) बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक महिला चोटिल हुई है. वहीं अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि गुरुवार को यह बस गिरिडीह से पिहरा (पचम्बा, जमुआ, तिसरी, गावां, मालड़ा होते हुए) जा रही थी. नावाडीह के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खेत में जा घुसी.
यह भी पढ़ें: Giridih Bus Accident: बस की स्पीड गवर्नर पर सवाल, 30 मिनट में तय कर ली 36 किमी की दूरी!
तुरंत पहुंची पुलिस: इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पर पचम्बा थाना से सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बस को खेत से निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई. बताया गया कि बस में लगभग तीस यात्री सवार थे. दूसरी तरफ बस के खेत में घुसते ही बचाव के लिए आसपास लोग भी जुटे.
स्टेयरिंग लॉक बनी वजह: इधर, बस के कर्मी ने बताया कि बस ठीक से चल रही थी. रास्ते में नावाडीह के पास बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया. इसी वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने बताया कि बस खेत में घुसी है. किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है. बाकी दुर्घटना कैसे घटी इसकी जांच चल रही है.
इसी महीने हुआ था एक्सीडेंट: बता दें कि इसी माह पांच अगस्त को गिरिडीह-डुमरी सड़क पर रांची से आ रही बस बराकर नदी में गिर गई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जब बस के कागजात की जांच की गई तो कई तरह के चौंकाने वाली जानकारी मिली थी. यह भी पता चला था कि उस बस को स्कूटर के बीमा पर चलाया जा रहा था. मामले की जांच के लिए डीसी ने एक टीम का गठन किया है. डुमरी चुनाव के बाद जांच टीम रिपोर्ट सौंप सकती है.