गिरिडीहः वैसे तो राजनीति में विरोधियों के बीच भी निजी संबंध अच्छे रहते हैं. वहीं, मौका, मौसम और दस्तूर ने भी कई संबंध बनाए है. इस बार गिरिडीह में हुई एक मुलाकात ने चर्चाओं को बल दे दिया है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और कोडरमा के सांसद रविंद्र राय के मंदिर में हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी.
सरिया प्रखंड के ठाकुरबाड़ी टोला स्थित चैती दुर्गा मंडप के प्रांगण में पहले से ही कोडरमा के सांसद डॉ रविन्द्र राय मां की आरती कर रहे थे. इसी दौरान बाबूलाल मरांडी भी वहां पहुंचे और पहले से चल रही आरती में शामिल हो गए. इस तरह दोनों राजनीति दिग्गजों की भेंट हुई. जब तक आरती पूरी नहीं हुई दोनों 20-25 मिनट तक डटे रहे. जिसके बाद साथ में प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान दोनों ने कुछ बातें भी की फिर बाबूलाल अपने रास्ते चल दिए.
ये भी पढ़ें-झारखंड में जिला जज के लिए परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों को जल्द किया जाएगा नियुक्त
बता दें कि बाबूलाल मरांडी और रविन्द्र राय का काफी गहरा संबंध रहा है. कोडरमा सीट के लिए बीजेपी से रविन्द्र राय का टिकट काटे जाने के बाद बाबूलाल दुखी थे. उन्होंने अपने दुख का इजहार भी किया था. अब दोनों की मुलाकात से चर्चाओं का बाजार गर्म है.