गिरिडीह: अवैध कोयला के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को रात्रि में बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पोचरी गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से छिपाकर रखे गए 42 बोरी कोयला बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः बेटे की शादी में नहीं आए अड़चन, पति ने पत्नी के शव को नदी में फेंका
अवैध रूप से कोयला और शराब के कारोबार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई की. हालांकि कोयला का कारोबार करने वाला कारोबारी मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस बरामद कोयले को थाना ले आई है. कारोबारियों की जानकारी जुटाने और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
इधर दूसरी ओर बुधवार को उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक घर में छिपाकर रखे 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद किया था.