गिरीडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंवरडीह गांव के कुआं में एक साही जानवर गिरा मिला (Porcupine animal found in Giridih) है. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को सूचना मिली और साही जानवर को रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम ने साही जानवार को जंगल में छोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः मां और बेटे का शव बरामद, शुक्रवार शाम से गायब थे दोनों, हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि साही जानवर जंगल से भटक कर गांव की तरफ आ गया था. इसी दौरान साही जानवार एक कुआं में गिर गया. साही जानवर कुआं में बने एक गोफ में बैठा हुआ था. ग्रामीणों की नजर पड़ने पर वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद वनपाल विश्वनाथ सिंह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और साही कुआं से बाहर निकाला गया.
वनपाल विश्वनाथ सिंह ने बताया कि भारत में साही जानवर उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में पाया जाता है. पहाड़ी इलाकों में रहने वाला यह जानवर मुख्य रूप से अफ्रीका में बहुतायत संख्या में पाया जाता है. एशिया में यह भारत, चीन, अफगानिस्तान, नेपाल आदि देशों में पाया जाता है. बताया बताया है कि यह एक स्तनधारी जानवर होता है और इसके शरीर पर बड़े बड़े कांटे होते हैं. इन्हीं कांटों से यह जंगली शिकारी जानवरों से अपनी बचाव करता है. जब साही जानवर उत्तेजित होता है तब अपने कांटों को फैला देता है. इसके कांटे काफी नुकीले और खतरनाक होता है. बताया जाता है कि साही जानवर की आयु 7-9 वर्ष की होती है. इसकी वजन 2 किलोग्राम से 5 किलोग्राम तक होता है. यह शुद्ध शाकाहारी जानवर होता है. साही जानवर घास, फूस और कंद मूल आदि का सेवन करता है.
बेंगाबाद क्षेत्र में साही जानवर के मिलने से कौतूहल की बात बन गया. इससे काफी संख्या में ग्रामीण देखने पहुंच गए. वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से साही जानवर को मच्छर दानी के सहारे कुआं से निकाला और घने जंगल में ले जा कर छोड़ दिया.