ETV Bharat / state

सिमडेगा के पुलिस जवान की गिरिडीह में मौत, पत्नी ने कहा तबीयत बिगड़ने से गई जान - सिमडेगा के पुलिस जवान

झारखंड पुलिस के एक जवान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. जवान की मौत के लिए जहां पत्नी ठंढ को वजह बता रही है. वहीं मृतक के भाई इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

police personnel died in giridih
झारखंड पुलिस के एक जवान
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 9:50 AM IST

गिरिडीहः जिले में एक पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जवान का नाम मनोज कुमार है जो सिमडेगा जिला बल में पदस्थापित था. मनोज गिरिडीह के देवरी प्रखंड के पतालडीह का रहने वाला था, जबकि ससुराल गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके के किसनीटांड में था. बताया जाता है कि मनोज इन दिनों ससुराल में था. यहीं पर ठंड लगने से उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गिरिडीह में तबीयत ठीक नहीं होने पर उसे धनबाद ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में सहिया हत्याकांडः दूसरे के साथ बात करने से नाराज था पंकज, बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद की हत्या

भाई ने जताया संदेह

दूसरी तरफ मृतक जवान के भाई त्रिभुवन तुरी ने मौत पर संदेह व्यक्त किया है. उसने एक आवेदन थाना को दिया है. जिसमें कहा है कि उसके भाई की मौत पर उसे शक है. उसकी शरीर पर चोट के भी निशान हैं. त्रिभुवन ने मामले की जांच करने की मांग की है.

अचानक बीमार पड़ने से मौत: थाना प्रभारी

बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि जवान की मौत के पीछे उसकी पत्नी ने ठंड लगने से तबीयत खराब होने को कारण बताया है. प्रथम दृष्टया मौत के पीछे की वजह तबीयत बिगड़ना ही लग रहा है. उन्होंने कहा कि आगे पोस्टमार्टम करवाया गया है. बाकी जांच की जा रही है.

गिरिडीहः जिले में एक पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जवान का नाम मनोज कुमार है जो सिमडेगा जिला बल में पदस्थापित था. मनोज गिरिडीह के देवरी प्रखंड के पतालडीह का रहने वाला था, जबकि ससुराल गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके के किसनीटांड में था. बताया जाता है कि मनोज इन दिनों ससुराल में था. यहीं पर ठंड लगने से उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गिरिडीह में तबीयत ठीक नहीं होने पर उसे धनबाद ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में सहिया हत्याकांडः दूसरे के साथ बात करने से नाराज था पंकज, बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद की हत्या

भाई ने जताया संदेह

दूसरी तरफ मृतक जवान के भाई त्रिभुवन तुरी ने मौत पर संदेह व्यक्त किया है. उसने एक आवेदन थाना को दिया है. जिसमें कहा है कि उसके भाई की मौत पर उसे शक है. उसकी शरीर पर चोट के भी निशान हैं. त्रिभुवन ने मामले की जांच करने की मांग की है.

अचानक बीमार पड़ने से मौत: थाना प्रभारी

बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि जवान की मौत के पीछे उसकी पत्नी ने ठंड लगने से तबीयत खराब होने को कारण बताया है. प्रथम दृष्टया मौत के पीछे की वजह तबीयत बिगड़ना ही लग रहा है. उन्होंने कहा कि आगे पोस्टमार्टम करवाया गया है. बाकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.