गिरिडीहः जिला के नगरी थाना इलाके में पुलिस के एक जवान पर युवती से छेड़खानी का आरोप का मामला सामने आया है. घटना को लेकर युवती ने पुलिस के जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जबकि आरोपी जवान ने युवती की ओर से लगाए गए आरोपों को नकार दिया है.
बाइक-स्कूटी टक्कर से उपजा विवाद
दरअसल मुफस्सिल थाना इलाके की रहने वाली युवती की स्कूटी की टक्कर एक बाइक से हो गई. नटराज चौक पर हुए इस हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने स्कूटी को टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया. लेकिन युवती छेड़खानी का आरोप लगाकर हंगामा करती रही, इधर मौके पर नगर पुलिस की गश्ती दल को भी आना पड़ा. जबकि लड़की के परिजन पहले से वहां मौजूद थे. जांच से पता चला कि स्कूटी को टक्कर मारने वाला युवक पुलिस का जवान है. छेड़खानी के आरोप को खारिज करते हुए पुलिस के जवान ने बताया कि स्कूटी में एक युवक और दो युवती सवार थे, धक्का लगने के बाद उनकी बहस हुई है. युवती की शिकायत के बाद पुलिस के जवान पर लगे छेड़खानी के आरोपों की जांच पुलिस कर रही है.