ETV Bharat / state

हत्यारोपियों के घर पर चिपका इश्तेहार, डकैती मामले में भी एक से पूछताछ - अभ्रख लदा ट्रक पकड़ाया

अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस काफी रेस है. इसको लेकर फरार हत्यारोपियों के घर गिरिडीह की खोरीमहुआ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. दूसरी तरफ तिसरी में हुए डकैती मामले में एक युवक से पूछताछ की गई है.

Police pastes posters in house of those accused of murder in Giridih
पुलिस लाइन गिरिडीह
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:40 AM IST

गिरिडीहः हत्या के मामले फरार चल रहे दो आरोपी के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है. जिनके घर इश्तेहार चिपकाया गया है वो घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के बसंगी टोला निवासी इमरान मियां और अफजल मियां हैं. यह कार्रवाई खोरीमहुआ एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र की अगुवाई में हुई है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः हिरण और एक अन्य वन्य प्राणी का अवशेष बरामद, एक गिरफ्तार

25 फरवरी 2019 को इसी गांव के बसंगीटोला निवासी बासुदेव पासवान और अख्तर मियां के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. इस घटना में घायल प्रभु पासवान के पुत्र बिपुल पासवान की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. इसके बाद एफआइआर दर्ज कार्रवाई की गई थी. अन्य आरोपियों ने तो न्यायालय में समर्पण कर दिया था लेकिन ये दोनों फरार हैं.

डकैती मामले में एक से पूछताछ

दूसरी तरफ तिसरी के नईटांड निवासी बैंक ऑफ इंडिया के बीसी के घर हुई डकैती के मामले की जांच एसपी अमित रेणू और एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने की है. इस मामले में एक युवक से भी पूछताछ की गई है. पुलिस ने जल्द ही खुलासे की बात कही है.

शराब के साथ एक गिरफ्तार
इसी तरह खोरी महुआ अनुमंडल के धनवार थाना की पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक का नाम सूरज कुमार है. इसके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना पर डीसी सख्त, मास्क चेकिंग के साथ-साथ टेस्टिंग को भी दी गई गति


अभ्रख लदा ट्रक पकड़ाया
इसी अनुमंडल क्षेत्र के जमुआ से डीटीओ ने एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक पर अभ्रख लदा है. यह अभ्रख गावां-तिसरी के इलाके से लाया जा रहा था, जिसे शहर में खपाने की योजना थी. अब इस मामले में एफआईआर की तैयारी की गई है.

गिरिडीहः हत्या के मामले फरार चल रहे दो आरोपी के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है. जिनके घर इश्तेहार चिपकाया गया है वो घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के बसंगी टोला निवासी इमरान मियां और अफजल मियां हैं. यह कार्रवाई खोरीमहुआ एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र की अगुवाई में हुई है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः हिरण और एक अन्य वन्य प्राणी का अवशेष बरामद, एक गिरफ्तार

25 फरवरी 2019 को इसी गांव के बसंगीटोला निवासी बासुदेव पासवान और अख्तर मियां के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. इस घटना में घायल प्रभु पासवान के पुत्र बिपुल पासवान की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. इसके बाद एफआइआर दर्ज कार्रवाई की गई थी. अन्य आरोपियों ने तो न्यायालय में समर्पण कर दिया था लेकिन ये दोनों फरार हैं.

डकैती मामले में एक से पूछताछ

दूसरी तरफ तिसरी के नईटांड निवासी बैंक ऑफ इंडिया के बीसी के घर हुई डकैती के मामले की जांच एसपी अमित रेणू और एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने की है. इस मामले में एक युवक से भी पूछताछ की गई है. पुलिस ने जल्द ही खुलासे की बात कही है.

शराब के साथ एक गिरफ्तार
इसी तरह खोरी महुआ अनुमंडल के धनवार थाना की पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक का नाम सूरज कुमार है. इसके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना पर डीसी सख्त, मास्क चेकिंग के साथ-साथ टेस्टिंग को भी दी गई गति


अभ्रख लदा ट्रक पकड़ाया
इसी अनुमंडल क्षेत्र के जमुआ से डीटीओ ने एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक पर अभ्रख लदा है. यह अभ्रख गावां-तिसरी के इलाके से लाया जा रहा था, जिसे शहर में खपाने की योजना थी. अब इस मामले में एफआईआर की तैयारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.