गिरिडीह/डुमरी: वन विभाग ने मंगलवार शाम को डुमरी बेरमो पथ पर अवैध लकड़ी से बने कोयले से लदे एक वाहन को पकड़ा है. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. वाहन और उसमें लदे लकड़ी के कोयला को भी जब्त कर लिया गया है.
लकड़ी की कीमत लगभग 30 हजार रुपये
जानकारी के अनुसार, डुमरी रेंजर राजीव रंजन ने गुप्त सूचना पर टीम बनाकर झारखंड कॉलेज के समीप जेएच एक वाहन को रोका. गाड़ी रुकते ही उसमें बैठे दो लोग भाग गए जबकि एक अन्य को दबोच लिया गया. जांच करने पर पता चला कि वाहन में 40 बेग लकड़ी का कोयला था जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है.