ETV Bharat / state

वनविभाग अधिकारियों ने की कार्रवाई, एक लकड़ी माफिया को किया गिरफ्तार

वन विभाग ने लकड़ी कोयला से लदा टाटा मैजिक वाहन पकड़ा है. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो भागने में सफल रहे.

रेंजर राजीव रंजन
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:02 AM IST

गिरिडीह/डुमरी: वन विभाग ने मंगलवार शाम को डुमरी बेरमो पथ पर अवैध लकड़ी से बने कोयले से लदे एक वाहन को पकड़ा है. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. वाहन और उसमें लदे लकड़ी के कोयला को भी जब्त कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर

लकड़ी की कीमत लगभग 30 हजार रुपये
जानकारी के अनुसार, डुमरी रेंजर राजीव रंजन ने गुप्त सूचना पर टीम बनाकर झारखंड कॉलेज के समीप जेएच एक वाहन को रोका. गाड़ी रुकते ही उसमें बैठे दो लोग भाग गए जबकि एक अन्य को दबोच लिया गया. जांच करने पर पता चला कि वाहन में 40 बेग लकड़ी का कोयला था जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है.

गिरिडीह/डुमरी: वन विभाग ने मंगलवार शाम को डुमरी बेरमो पथ पर अवैध लकड़ी से बने कोयले से लदे एक वाहन को पकड़ा है. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. वाहन और उसमें लदे लकड़ी के कोयला को भी जब्त कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर

लकड़ी की कीमत लगभग 30 हजार रुपये
जानकारी के अनुसार, डुमरी रेंजर राजीव रंजन ने गुप्त सूचना पर टीम बनाकर झारखंड कॉलेज के समीप जेएच एक वाहन को रोका. गाड़ी रुकते ही उसमें बैठे दो लोग भाग गए जबकि एक अन्य को दबोच लिया गया. जांच करने पर पता चला कि वाहन में 40 बेग लकड़ी का कोयला था जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है.

Intro:गिरिडीह/ डुमरी।
वन विभाग ने मंगलवार शाम को डुमरी बेरमो पथ पर झारखंड कॉलेज के समीप अवैध लकड़ी कोयला (लकड़ी को जलाकर जो कोयला बनाया जाता है) से लदा टाटा मैजिक वाहन पकड़ा. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने  एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहा.Body:विभाग के कर्मियों ने वाहन और उसमें लदे लकड़ी कोयले को जब्त कर कार्यालय ले गए. मैजिक में 40 बेग लकड़ी का कोयला है जिसकी कीमत लगभग 30 जहर रुपये बताई जा रही है बताया जाता है कि डुमरी रेंजर राजीव रंजन को  सूचना मिली थी कि माकन जंगल के रास्ते एक टाटा मैजिक   लकड़ी कोयला लाद कर  डुमरी की ओर आ रहा है. सूचना  पर  रेंजर ने एक टीम का गठन किया,टीम ने झारखंड कॉलेज के समीप जेएच 15 एस 1228 नंबर के वाहन को आता देख रोका.वन कर्मियों को देख वाहन रुकते ही वाहन में बैठा  दो लोग भाग खड़े हुए .जबकि  वन  कर्मी वाहन में बैठे एक अन्य व्यक्ति को पकड़ने में सफल रहे.Conclusion:पकड़े गए व्यक्ति देवघर जिला के मधुपुर स्थित पत्थर जोरा  निवासी मुख्तार शेख है. टीम में डुमरी के प्रभारी वनपाल अमर कुमार विश्वकर्मा, सूर्य कांत , रोहित पनारी, शशि कुमार, राजदिप ठाकुर थे

बाइट: वन पदाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.