गिरिडीह: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बिरनी थाना इलाके में 10 दिनों पहले पुल निर्माण कंपनी के साइट पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों के खोजबीन का प्रयास कर रही है.
अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी का प्रयास
जानकारी अनुसार बिरनी थाना इलाके के टोको धर्मपुर में पुल का निर्माण कर रही कंपनी के साइट पर धावा बोलकर आगजनी करने में कुख्यात नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते का हाथ था. इसी दस्ते ने लेवी को लेकर यह हमला बोला था. इस मामले का खुलासा पुलिस के गिरफ्त में आये धर्मपुर निवासी रविंद्र गुप्ता (पिता लखपति राम गुप्ता) से पूछताछ के बाद हुआ है. इसकी जानकारी बिरनी थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से अनुसंधान किया जा रहा था. अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्य के आधार पर रविंद्र को गिरफ्तार किया गया. रविंद्र ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. यह बताया कि इस घटना को अंजाम लेवी नहीं मिलने के कारण दिया गया. घटना को अंजाम देने में कृष्णा हांसदा के दस्ते का हाथ था. यह भी बताया कि घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः नगर निगम की लापरवाही दे रही मौत को दावत, खुले नालों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं
क्या है मामला
जानकारी अनुसार 20 नवंबर की शाम को नक्सलियों ने पुल निर्माण कर रही कंपनी पर हमला बोला था. इस दौरान जेसीबी, मिक्सचर मशीन, जनरेटर, बाइक समेत कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस क्रम में वहां पर मौजूद कर्मियों और मजदूरों की पिटाई की गयी थी. घटना के बाद एसपी अमित रेणू, एएसपी गुलशन तिर्की समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. एसपी ने इस कांड का जल्द से जल्द उदभेदन करने का निर्देश अधिकारियों को दे रखा था. उसके बाद से पुलिस की टीम नक्सलियों की खोज में जुटी थी.