ETV Bharat / state

गिरिडीहः हत्याकांड के फरार 500 रुपए का इनामी सहित चार गिरफ्तार - गिरिडीह में हत्या के मामले

गिरिडीह में पुलिस ने हत्याकांड के फरार चल रहे इनामी आरोपी सहित दो अन्य मामलों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

police arrested four accused in giridih
एसडीपीओ अनिल सिंह
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:29 PM IST

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद पुलिस ने हत्याकांड के फरार चल रहे इनामी आरोपी सहित दो अन्य मामलों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

500 रुपये का इनामी गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि बेंगाबाद थाना के फरार आरोपी रूपन महली हत्या के मामले में अभियुक्त है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 500 रुपये का इनाम भी रखा गया था. बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के गोलगो पंचायत स्थित माखो से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं बेंगाबाद थाना के अभियुक्त भगीरथ मंडल को सोनबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, राज्यपाल और CM हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

हत्या के लिए उकसाने वाले गिरफ्तार
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में थाना क्षेत्र के दुन्दो निवासी दो आरोपी विजय राम और अमित राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ बेंगाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है. 29 जनवरी को दुन्दो निवासी मनोहर राम का 20 वर्षीय पुत्र रितेश गांव के ही विजय राम के यहां मजदूरी का काम करता था. मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर मालिक के साथ उसकी नोकझोंक हो गई थी. जिसके बाद हताश होकर युवक ने गांव के ही एक कुंए में कूदकर जान दे दी थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था.

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद पुलिस ने हत्याकांड के फरार चल रहे इनामी आरोपी सहित दो अन्य मामलों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

500 रुपये का इनामी गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि बेंगाबाद थाना के फरार आरोपी रूपन महली हत्या के मामले में अभियुक्त है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 500 रुपये का इनाम भी रखा गया था. बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के गोलगो पंचायत स्थित माखो से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं बेंगाबाद थाना के अभियुक्त भगीरथ मंडल को सोनबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, राज्यपाल और CM हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

हत्या के लिए उकसाने वाले गिरफ्तार
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में थाना क्षेत्र के दुन्दो निवासी दो आरोपी विजय राम और अमित राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ बेंगाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है. 29 जनवरी को दुन्दो निवासी मनोहर राम का 20 वर्षीय पुत्र रितेश गांव के ही विजय राम के यहां मजदूरी का काम करता था. मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर मालिक के साथ उसकी नोकझोंक हो गई थी. जिसके बाद हताश होकर युवक ने गांव के ही एक कुंए में कूदकर जान दे दी थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.