गिरिडीह: बगोदर स्थित श्री श्री आदया सप्तसिद्धपीठ महाकाली मंदिर में पीतल से बनी मां काली की मूर्ति गुरुवार को स्थापित की गई. इसके माध्यम से वैश्विक बीमारी कोरोना से निजात देने की कामना मां काली से की गई.
बता दें कि लगभग 30 किलो वजनी इस मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने के लिए बगोदर बाजार निवासी संजय गुप्ता और उनकी पत्नी स्वाति गुप्ता ने दान के रूप में दिया है. गुरुवार को मंदिर के पुजारी गंगाधर पांडेय के जरिए धार्मिक अनुष्ठान कराए जाने के पश्चात मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई. मूर्ति दान देने वाले संजय गुप्ता और स्वाति देवी ने बताया कि मंदिर में मूर्ति स्थापित कर मां काली से प्रार्थना की गई कि वैश्विक महामारी कोरोना से संसार को मुक्ति दिलाए.
ये भी पढ़ें- धनबादः एसीसी सीमेंट सिंदरी कारखाना में उत्पादन शुरू, निर्धारित मापदंडों का हो रहा पालन
वहीं, मूर्ति दान देने वाले दंपती दिल्ली के रहने वाले हैं और वहां व्यवसाय करते हैं. दोनों की अनुपस्थिति में उनके छोटे भाई सह भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार के जरिए मूर्ति स्थापित करने के लिए आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए.