बगोदर, गिरिडीह: जिला के सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव एक बार फिर से होने जा रहा है .इससे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन में कुछ महीने पूर्व सरकार के निर्देश के बाद बंद कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- मनरेगा में फर्जी निकासी की शिकायत, बीडीओ ने मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक को किया शो-कॉज
इनकी जानकारी बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर साझा कर दिया है. हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में एक लंबे अंतराल के बाद पुनः पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव की सूचना के बाद सरिया के आसपास के लोगों में खुशी की लहर है और अब लोगों को पुनः उम्मीद जगने लगी है कि रेलवे के माध्यम से अब सुगमता पूर्वक बड़े-बड़े शहरों से यात्राएं संभव हो पाएगी.