गिरिडीहः डुमरी थाना इलाके के एक गांव में प्रतिबंधित पशु का वध किया गया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि प्रशासन द्वारा स्थिति को सामान्य करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी करने वाले शख्स ने कहा है कि उनका पालतू पशु घर के पीछे बाड़ी ने बंधा था. बुधवार की दोपहर को उनका उक्त पशु लापता हो गया. खोजबीन की तो पता चला कि उसके पशु को मार दिया गया. प्राथमिकी में गांव के ही कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः Giridih News: अनाज की कालाबाजारी के संदेह में भाजपा नेताओं ने चावल लदा ट्रक पकड़ा, छानबीन में जुटी पुलिस
खबर मिलते ही सतर्क हुआ प्रशासनः इससे पहले बुधवार की रात को प्रतिबंधित पशु का वध किए जाने और लोगों के गोलबंद होने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए डुमरी एसडीएम सजदा परवेज, एसडीपीओ सुमित कुमार और सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने ग्रामीणों को समझाया और दोषी के विरुद्ध करवाई की बात कही, तब जाकर सभी वापस अपने अपने घर लौट गए.
लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांगः इस घटना के बाद इलाके में ग्रामीणों का जुटान हुआ था. यहां पर भाजपा नेता प्रदीप साहू ने कहा कि इस तरह की घटना आये दिन हो रही है. ऐसी घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे कि आगे इसकी पुनरावृति नहीं हो.
क्या कहता है प्रशासनः इस विषय पर डुमरी एसडीपीओ ने बताया कि प्रतिबंधित पशु की हत्या करने को लेकर पशु मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. आक्रोशित लोगों को समझाया गया है.