ETV Bharat / state

Murder in Giridih: 9 साल के बालक की हत्या से लोगों में आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर फांसी की मांग - candle march in giridih

गिरिडीह के जमुआ में एक 9 साल के बालक की हत्या से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसे लेकर सड़क पर लोग उतर आए हैं. यहां कैंडल मार्च भी निकाला गया और दोषियों को फांसी देने की मांग की गई है.

murder in giridih
murder in giridih
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 8:31 AM IST

गिरिडीहः जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी रामकुमार शर्मा के इकलौते पुत्र लव कुमार प्रभाकर उर्फ राजा का अपहरण कर उसकी हत्या करने की घटना से लोग गुस्से में हैं. इस हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. रविवार की शाम को राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा गिरिडीह में कैंडल मार्च निकाला गया. शहर के झंडा मैदान से लेकर जेपी चौक तक लोग पैदल ही गए. राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः पैसे की लालच में पड़ोसी ने ही किया था लव का अपहरण, पकड़े जाने के डर से मारकर डाल दिया कुआं में

दोषियों को जल्द मिले सजाः कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि कमजोर समझकर अपराधियों ने रामकुमार शर्मा के इकलौते वारिस को खत्म कर दिया. जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अनुसंधान कर दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए. जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने कहा कि नाई जाति के लोगों को कमजोर समझा जा रहा है. किसी की फिरौती के लिए हत्या तो किसी की जमीन लूट ली जा रही है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देने का. भाजपा नेता रामशंकर शर्मा ने कहा कि दबे कुचले लोगों के साथ ही ऐसी घटना ज्यादा होती है. इस घटना के मास्टर माइंड को भी पुलिस शीघ्र पकड़े.

पुलिस की सराहनाः हालांकि इस दौरान सभी लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना भी की. कहा कि पुलिस ने निश्चित तौर पर बेहतरीन काम किया है तभी पांच लोगों को पकड़ा जा सका. यहां बता दें कि गुरुवार को लव का अपहरण कर लिया गया था. शुक्रवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं बालक के शव भी बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी रामकुमार शर्मा के इकलौते पुत्र लव कुमार प्रभाकर उर्फ राजा का अपहरण कर उसकी हत्या करने की घटना से लोग गुस्से में हैं. इस हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. रविवार की शाम को राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा गिरिडीह में कैंडल मार्च निकाला गया. शहर के झंडा मैदान से लेकर जेपी चौक तक लोग पैदल ही गए. राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः पैसे की लालच में पड़ोसी ने ही किया था लव का अपहरण, पकड़े जाने के डर से मारकर डाल दिया कुआं में

दोषियों को जल्द मिले सजाः कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि कमजोर समझकर अपराधियों ने रामकुमार शर्मा के इकलौते वारिस को खत्म कर दिया. जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अनुसंधान कर दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए. जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने कहा कि नाई जाति के लोगों को कमजोर समझा जा रहा है. किसी की फिरौती के लिए हत्या तो किसी की जमीन लूट ली जा रही है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देने का. भाजपा नेता रामशंकर शर्मा ने कहा कि दबे कुचले लोगों के साथ ही ऐसी घटना ज्यादा होती है. इस घटना के मास्टर माइंड को भी पुलिस शीघ्र पकड़े.

पुलिस की सराहनाः हालांकि इस दौरान सभी लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना भी की. कहा कि पुलिस ने निश्चित तौर पर बेहतरीन काम किया है तभी पांच लोगों को पकड़ा जा सका. यहां बता दें कि गुरुवार को लव का अपहरण कर लिया गया था. शुक्रवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं बालक के शव भी बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Jan 17, 2022, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.