कोडरमा: नए साल के पहले दिन कोडरमा के तिलैया डैम में सैलानियों ने साल 2025 के स्वागत का जश्न मनाया. इस मौके पर तिलैया डैम में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जुटी और डैम में जमकर बोटिंग का आनंद लिया. नए साल के स्वागत को लेकर तिलैया डैम के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का भी आनंद लिया. इसके अलावा कई लोगों ने तिलैया डैम के प्राकृतिक वादियों के बीच सैर सपाटा और बोटिंग कर नव वर्ष को यादगार बनाया.
इधर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए तिलैया डैम में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए गए हैं. तिलैया डैम के अलग-अलग पिकनिक स्पॉट में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में 40 जवानों की तैनाती की गई है. नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल ना पड़े, इसे लेकर खासकर शराबियों और हुड़दंगों पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. तिलैया डैम आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा पार्किंग के लिए भी अलग इंतजाम किए गए हैं.
पुलिस बलों की मौजूदगी में अधिकारी लगातार तिलैया डैम के पिकनिक स्पॉट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. तिलैया डैम पहुंचे सैलानियों ने नववर्ष को यादगार बताते हुए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों को बेहतर बताया. इस मौके पर रांची, हजारीबाग, पटना, गया से भी लोग घूमने फिरने और सैर करने कि लिए तिलैया डैम पहुंचे हैं.
एक तरफ जहां लोग पिकनिक स्पॉट और डैम पर जश्न मना रहे हैं, वहीं कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिले के झुमरी तिलैया वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच कुछ समय बिताया. उन्होंने बुजुर्गों से उनका हाल-चाल जाना और वृद्धों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने वृद्धों से वृद्धा आश्रम में होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली.
वृद्धा आश्रम के अलावा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद सभी जरूरतमंदों के बीच कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि नए साल में सभी अपने परिवारों के बीच रहकर इस पल को एक साथ मना रहे हैं. ऐसे में ये वृद्ध अकेलापन महसूस न करें, इसलिए वे इनके बीच पहुंचकर कंबल व खाद्य सामग्री का वितरण किया.
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि वृद्धा आश्रम में रह रहे लोगों के द्वारा एजेंसी के बारे में कई शिकायतें मिल रही थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग को नई एजेंसी को इसकी देखभाल का जिम्मा देने का आदेश दिया गया है. कुछ ही दिनों में वो एजेंसी काम में लग जाएगी.
ये भी पढ़ें- नववर्ष 2025 के पहले दिन बाबा बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
खूंटी में नए साल के मौके पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की खुशहाली की प्रार्थना