गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाने में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के दोनों समुदाय के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में बीडीओ गिरिडीह गौतम कुमार भगत और मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कोरोना काल को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने की अपील की.
पूजा कमेटी के सदस्यों से अपील
थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा पंडाल में लोग बारी-बारी से प्रतिमा का दर्शन करेंगे. बैठक में थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी पूजा पंडालों में शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पूजा पंडालों के आस-पास विशेष निगरानी रखने का भी निर्णय लिया गया. पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति के सदस्यों समेत विभिन्न क्षेत्रों के पूजा कमेटी के सदस्यों से विशेष अपील प्रशासन ने की. सभी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे पूजा के दौरान प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.
इसे भी पढ़ें- गुटखा प्रतिबंध मामले पर हाई कोर्ट सख्त, बाजार से मंगवाकर सचिव को दिखाया गुटखा, पूछा- ये कैसा प्रतिबंध है
एसपी ने की अधिकारियों संग बैठक
दूसरी ओर एसपी अमित रेणू ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में एसपी ने दुर्गा पूजा को देखते हुए सुरक्षा की तैयारी की जानकारी ली. वहीं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश भी दिया. कहा गया कि जो लोग माहौल को खराब करने का प्रयास करते रहे हैं उनकी सूची भी तैयार की जाए. बैठक में अपराधियों और नक्सलियों की सूचना एकत्र करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा गश्त को तेज करने को कहा गया.
बैठक में मौजूद लोग
बैठक में बाबूल प्रसाद गुप्ता, कमलचंद साहू, मो तारिक, निर्भय सिंह, मो. फरीद, शहबाज अहमद, मो आबिद, शंकर कुमार दास, मो असद उल्लाह, मनीलाल साहू, राजीव मिश्रा, गोपाल कुमार, प्रयाग प्रसाद वर्मा, किशुन दास, नरेश कुमार यादव, इरफान अंसारी, राजेश कुमार, मो मिनहाज अंसाी, महादेव दास, सरयु मंडल, राजेंद्र यादव, पप्पू कुमार यादव, मनीष राय, शिवा कुमार, रौशन सिन्हा आदि उपस्थित थे.