बगोदर,गिरिडीह: दिल्ली में 26 जनवरी को किसान आंदोलन के नाम पर किए गए बवाल के खिलाफ भाजपा प्रखंड कमेटी ने बुधवार को बगोदर बाजार में विरोध मार्च निकालकर उपद्रवियों का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के पूर्व भाजपाइयों ने बगोदर बस पड़ाव पार्टी कार्यालय से एक विरोध मार्च निकाला गया. जो समूचे बगोदर बाजार का भ्रमण करते हुए चौराहे पर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी.
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में गणतंत्र दिवस जैसे शौर्य दिवस पर उपद्रवियों ने राष्ट्रध्वज तिरंगा को अपमान करते हुए अमन और शांति को कुचलने का काम किया गया है. ऐसा करने वाले कही से भी एक सच्चे किसान नही हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: ग्रामीणों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे स्थानीय लोग, तीन दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन
उन्होनें कहा कि बगोदर में भी सत्ताधारी इस आंदोलन को समर्थन देते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालते हैं. उनसे सवाल किया कि क्या पार्टी लाल किला पर हमले को सही मानती है, अगर नहीं तो इस देश के साथ क्षेत्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए. लोकतंत्र के पावन पर्व में भाकपा माले ट्रैक्टर रैली निकाल कर हमले का भी समर्थन किया है. मौके पर कुलदीप साव, सुदीप जायसवाल, आशीष कुमार बॉर्डर, पशुपति नाथ शर्मा, रवि सिंह, धनंजय सिंह, रामजी गुप्ता, प्रवीण जायसवाल, दीपू मंडल, रूपेश जायसवाल, विश्वनाथ साहू, नवीन कुमार चौरसिया, प्रमिला देवी, अशोक सोनी शामिल रहे.