गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. इस संबंध में पचंबा थाना में पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का कहना है कि वह कक्षा 10वीं की छात्रा है. वह जब स्कूल पढ़ने जाती थी तो उसका पड़ोसी मो. मुख्तार उसका पीछा करता था. साथ ही उसके साथ छेड़खानी करता था. वह शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. जब उसने अपने पिता से मो. मुख्तार की शिकायत की तो डर से उसके पिता ने उसका स्कूल जाना बंद कर दिया और उसका ट्यूशन चालू करवा दिया.
इस दौरान भी रास्ते में मो. मुख्तार उससे छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद पिता ने ट्यूशन भी छुड़वा दिया. जनवरी में उसके माता-पिता रोजी रोटी के लिए धनबाद चले गए और उसे अपने समधी के घर रखवा दिया. यहां भी मो. मुख्तार अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आया. ये देखकर उसके पिता के समधी ने मो. मुख्तार को काफी डांट लगाई. 2 मई को दोपहर लगभग एक बजे वह शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान अचानक मो. मुख्तार ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शोर करने पर उसके माता-पिता दौड़कर पहुंचे और उसे बचाया. इसके बाद उसके पिता ने मो. मुख्तार और उसके घरवालों से पूछताछ की तो उन्हें धमकी दी गई.