गिरिडीह: पुल से नीचे नदी में बस के गिरने की घटना के बाद गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. घोषणा के बाद रविवार शाम को प्रशिक्षु आइएएस ने मृतक के परिजनों को चेक सौंपा. यह मुआवजा आपदा राहत के तहत दिया गया. डीसी ने बताया कि इसके अलावा मुख्यालय को भी सूचित किया गया है. आगे मुख्यालय भी इसमें निर्णय ले रहा है, ताकि अतिरिक्त मुआवजा मिल सके. घायलों को भी कुछ सहयोग राशि मुख्यालय से दिलवायी जायेगी.
यह भी पढ़ें: Giridih Bus Accident: किसकी थी लाल कार, जिसके सामने आते ही सौ की रफ्तार में चल रही बस हुई आउट ऑफ कंट्रोल, और फिर....
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ जिला प्रशासन खड़ा है और सभी प्रभावितों की पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज हो रहा है. जिन तीन घायलों को रेफर किया गया है, उनकी स्थिति की भी जानकारी लगातार ली जा रही है. डीसी ने बताया कि इस घटना के बाद वाहन के कागजात की जांच होगी. इस जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में एसडीओ, एसडीपीओ, एमवीआई के साथ डीटीओ को रखा गया है. चारों अधिकारी हर बिंदू पर जांच करेंगे. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं: डीसी ने कहा कि उन्हें यह सूचना मिल रही है कि बगैर टेस्ट ड्राइव के ही ड्राइविंग लाइसेंस बन रहा है. इस मामले की भी जांच होगी. साथ ही साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने कहा कि जल्द ही वैसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर दुर्घटना होने की आशंका है. वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर भो बैठक होगी और कई निर्णय लिए जायेंगे.