गिरिडीह: जिले में दो अलग अलग घटनाओं में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं, जबकि एक युवक की मौत हो गई. पहली घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. जहां एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनहती गांव में मारपीट की घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Road accident in Giridih: 6 घंटे में जीटी रोड पर दो सड़क दुर्घटना, दो की मौत, कई स्कूली बच्चे घायल
ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत: पहली घटना जिला के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. यहां बाइक पर सवार दो युवकों को एक ट्रैक्टर में धक्का मार दिया. हादसे में बुढियाखाद के मोती मोहल्ला निवासी मोहम्मद मेराज अंसारी और मोहम्मद आफताब घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल मो आफताब की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. जबकी दूसरे घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
विधायक ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढाढस: बताया गया कि दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बरवाडीह से अपने घर मोती मोहल्ला जा रहे थे. इसी दरम्यान एक ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में युवक की मौत की खबर मिलते ही सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. मौके पर विधायक ने पीड़ित परिवार को हर प्रकार से सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया.
मारपीट में तीन घायल: इधर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनहती में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में एक पक्ष से महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं. घटना को लेकर घायल बनहती निवासी नंदकिशोर यादव, अर्जुन यादव एवं धनेश्वरी देवी ने बताया कि उनके गोतिया लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. चार दिन पहले विवाद के कारण उनलोगों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था. जिसके बाद मामला शांत हो गया. घायल लोगों का आरोप है कि चार दिन बाद अचानक उनके गोतिया कृष्ण यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हमला कर दिया. आरोप है कि मारपीट करने वाले पक्ष ने लाठी डंडे से मार कर इन्हें जख्मी कर दिया. हंगामा सुन कर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब मारपीट करने वाले सभी लोग भाग गए. मारपीट में घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.