गिरिडीहः जिले के जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र रेंबो मोड़ के पास गुरुवार को माल वाहक टेलर की चपेट में आने से 14 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वार्ता के लिये घटनास्थल पहुंचे पुलिस पर पथराव के बाद मामला बिगड़ गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
मुआवजे की मांग
जानकारी के अनुसार, देवरी प्रखंड क्षेत्र के खैरोन निवासी जगदीश यादव के पुत्र ठाकुर यादव अपने भतीजे बबलू यादव के साथ कोदंबरी-जमुआ मुख्य मार्ग से सुरजाही पर्व का निमंत्रण देने जमुआ प्रखंड के कटरियाटांड जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि इसी क्रम में हीरोडीह पुलिस की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर रेंबो मोड़ के पास बैरिकेड लगा कर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को देख बाइक सवार भागने लगा और अनियंत्रित होकर खोरीमहुआ से जमुआ की ओर जा रहे मालवाहक टेलर की चपेट में आ गया. इस घटना में 14 वर्षीय बबलू यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं ठाकुर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पुलिस और ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. घटना से आक्रोशित लोगों ने जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें- 21 लाख मूल्य के यूएस डॉलर बरामद, कई कंट्री के हैं करेंसी
वार्ता के क्रम में बिगड़े हालात
मामले को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच वार्ता चल ही रही थी कि, किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस के जवानों को भीड़ पर नियंत्रिण करने के लिये लाठी भांजनी पड़ी. पत्थरबाजी में आईआरबी के दो जवान बी चौरसिया और प्रशांत कुमार महतो चोटिल हो गये. जबकि पुलिस के लाठीचार्ज में मृतक के पिता रमेश यादव को चोट लगी. इस बीच मौजूद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के साथ उच्च पदाधिकारियों को दी. हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पांडेय ने कहा कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के गिरिडीह भेज दिया हैं. वहीं मालवाहक ट्रेलर वाहन और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर स्थानीय समाजसेवी ने मृतक के परिजनों को सहायता के तौर पर 55 हजार रुपये दिए हैं.
खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. पुलिस जब ग्रामीणों को समझाने पहुंची तो पथराव भी कर दिया गया. हालांकि बाद में लोगों को शांत करवाते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.