गिरिडीहः पीरटांड़ थाना इलाके के चिरकीडीह गांव में सोमवार देर रात एक खलिहान में आग लग गई. भीषण आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में तीन लोग झुलस भी गए हैं. मृतकों के नाम 60 वर्षीय छोटू हेम्ब्रम और उसका नाती 13 वर्षीय रमेश हेम्ब्रम बताए जा रहे हैं. वहीं झलसे लोगों के नाम मनीष हेम्ब्रम, राजेश हेम्ब्रम और शिकरा हेम्ब्रम बताए गए हैं. मामले की सूचना पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.
ऐसे हुई घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग रात में खलिहान में सोये थे. इस दौरान पास में ही सर्दी से बचने के लिए आग जलाई गई थी. इसी दौरान किसी तरह आग खलिहान के पुआल तक पहुंच गई. जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वहां सो रहे पांच लोग आग में घिर गए. इस बीच जानकारी होने पर वहां सो रहे लोगों ने शोर मचाया. आग लगने के बाद पांचों की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे और किसी तरह सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक जलने से बुजुर्ग छोटू की मौत हो चुकी थी. जबकि रमेश और मनीष व दो अन्य बुरी तरह झुलस गए थे. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रमेश की मौत हो गई. वहीं मनीष को पीएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य का भी इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-खदानों में जमा पानी से होगा पटवन, सिंचाई परियोजनाओं पर फोकस, चेक डैम का बनेगा डाटा
परिवार को मिलेगी मदद: विधायक
इधर घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक सुदिव्य कुमार और जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने परिजनों का ढांढ़स बंधाया. विधायक ने कहा कि हादसा दुखद है. उन्होंने पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया.