गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा पंचायत अंतर्गत खरखरो गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ(Land dispute in Algadiha Panchayat of Giridih). दोनों पक्षों के द्वारा एक- दूसरे के साथ जमकर मारपीट की गई. घटना में दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हो गए. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों का प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जाता है कि उस्मान अंसारी और इम्तियाज अंसारी के परिजनों के बीच जमीन को लेकर शुरु हुए विवाद मारपीट में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा एक- दूसरे पर लाठी, डंडे एवं धारदार हथियार से वार किए गए.
धनबादः डीआईजी मयूर पटेल ने किया महूदा थाना का का निरीक्षण किया. धनबाद पुलिस द्वारा संगठित अपराध पर लगाम लगाने में किये प्रयासों की डीआईजी ने सराहाना की. उनके पहुंचने पर यहां जिला बल के जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीआईजी ने सबसे पहले थाना के भवन की वास्तु स्थिति, थाना प्रभारी का कार्यालय, महुदा थाना अंचल निरीक्षक के कार्यालय सहित थाने में साफ-सफाई बैरक व लॉकअप का भी निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने अंचल निरीक्षक के ऑफिस में बैठ कर आपराधिक रजिस्टर, स्टेशन डायरी, केस की प्रगति रिपोर्ट की भी जांच की. डीआईजी ने थानाध्यक्ष एवं निरीक्षक को निर्देश दिए कि जो भी अनसुलझे केस हैं, उन्हें जल्द सुलझाया जाए. लंबित विवेचनाओं को भी जल्द निपटाया जाए. पिछले दिनों धनबाद पुलिस को चुनौती देते हुए प्रिंस खान द्वारा जारी वीडियो और उसके बाद हुए हत्या पर उन्होंने कहा कि उस पर काफी संजीदगी से काम चल रहा है जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
खूंटीः जिले में बढ़ते सड़क हादसा और लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दिया है. शहरी क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले में पहली बार हेलमेट चेकिंग की जा रही है. जिले के शहरी इलाकों में बाइक और कार की चेकिंग की जा रही है. एसडीओ के नेतृत्व में गाड़ियों की जांच की जा रही है. बगैर हेलमेट पहने बाइक चालकों को पुलिस पकड़ रही है और उन्हें हेलमेट खरीद कर पहनने की अपील कर रहा है. इस कार्रवाई में उन्हें सख्त चेतावनी दी जा रही है कि अगर बगैर हेलमेट पहने पकड़े गए तो बाइक जब्त कर ली जाएगी. इस अभियान के दौरान जिला के कई जेई, पुलिस और पत्रकार की गाड़ियों को भी रोका गया और उन्हें हेलमेट पहनने को कहा गया. जिनके पास हेलमेट नहीं था उन्हें घर से हेलमेट लाने को कहा गया. नही होने पर पकड़े गए लोगों को दुकानों से हेलमेट खरीदना पड़ा.
जमशेदपुरः जिले में पुलिस ने एक नई पहल की है. शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी और लूटे गए मोबाइल को बरामद कर पीड़ित मोबाइल मालिक को सार्वजनिक रूप से सौंपा गया. एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में चोरी और लूट के 88 मोबाइल को शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. दूसरे चरण में शहर से बाहर संचालित हो रहे चोरी और लूट के मोबाइल रिकवर किया जाएगा. जमशेदपुर के बिष्टुपर थाना परिसर स्थित सभागार में जिला के एसएसपी प्रभात कुमार ने चोरी और लूटे गए मोबाइल की रिकवरी कर भुक्तभोगी को सार्वजनिक रूप से सौंपा है. इस दौरान बिस्टुपुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अशिकारी मौजूद रहे. जिला में पहली बार पुलिस द्वारा इस तरह की नई पहल की गई है.
सिमडेगाः जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा टीम द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहन चालकों की सघनता पूर्वक जांच की गईय जांच के क्रम में वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट एवं वाहन के सभी कागजातों की जांच की गई. जांच अभियान के दौरान जिन वाहन चालकों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना की जा रही थी उनपर जुर्माना किया गया. इस दौरान तीन वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए, जिनके वाहनों को जब्त करते हुए सदर थाने को अग्रतर कार्रवाई के लिए सुपूर्द कर दिया गया. इस दौरान कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.
देवघरः उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने ओ0टी0, आई0सी0यू0, सिटी स्कैन, बर्न यूनिट, मेटरनिटी वार्ड के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा चिकित्सकों के रोस्टर, उपस्थिति पंजी आदि की जांच भी की गई. इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अस्पताल में आईसीयू वार्ड के अलावा दवाखाना एवं ओपीडी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पंजीकृत मरीजों की संख्या का अवलोकन करते हुए संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सदर अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधा व व्यवस्था से अवगत हुए. साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे लोगों के अलावा जिन्हें आयुष्मान कार्ड की लाभ नहीं मिल पाया, उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराते हुए आयुष्मान योजना से जुड़ने की जानकारियों से अवगत कराया. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि सदर अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आम लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने.
गिरिडीहः न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन और सीसीएल ने बेदखली की कार्रवाई की है. सीसीएल व प्रशासन ने न्यायिक अधिकारियों के क्वार्टर परिसर के अंदर क्वार्टर में पिछले दो दशक से रह रहे एक परिवार को बेदखल किया है. हालांकि बेदखली के बाद उक्त परिवार को बसाने का काम भी प्रशासन ने शुरू दिया है. ऑफिसर कॉलोनी के समीप ही जमीन उपलब्ध कराई जा रही है. बताया जाता है कि एसडीओ का पूर्व रसोइया ढालो शर्मा पिछले कई वर्षों से ऑफिसर कॉलोनी के एक पुराने सरवेंट क्वार्टर में रहता था. कार्य से हटा दिये जाने के बाद भी उसने क्वार्टर खाली नहीं की. चूंकि जिस क्वार्टर में ढालो रह रहा था वह क्वार्टर न्यायिक अधिकारियों के क्वार्टर से सटा था. बाद में न्यायिक अधिकारियों के क्वार्टर क्षेत्र की बाउंड्री कर दी गई. ढालो जिस क्वार्टर में रह रहा था वह भी उसी बाउंड्री के अंदर आ गया. ऐसे में न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगा. इस बीच ढालो को क्वार्टर खाली करने के लिए सीसीएल की तरफ से चार बार नोटिस दिया गया. नोटिस के बाद भी वह क्वार्टर खाली नहीं कर रहा था. बाद में सीसीएल के निवेदन पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई. अधिकारियों की मौजूदगी में ढालो को परिवार के साथ क्वार्टर से बाहर करते हुए क्वार्टर को सील कर दिया गया.
धनबादः जिले में NH 19 जीटी रोड पर हो रहे सिक्सलेनिंग के लिए मुआवजा में बड़ा फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया है और एक बार फिर जमीन की गलत रिपोर्ट को लेकर गोविंदपुर सीओ राम जी वर्मा सवालों के घेरे में आ गए हैं. मामला मुआवजा भुगतान में गड़बडी का है. जीटी रोड NH 19 चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहण मुआवजा के भुगतान में बडी गडबडी का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें शारदा पुस्तकालय समिति कल्याणपुर ने बरवाअड्डा में बैठक कर बताया कि गोविंदपुर अंचल उदयपुर मौजा 84 में खाता संख्या 1, प्लॉट नंबर 2634 पुराना, नया प्लॉट 3102 में कुल 3.74 एकड़ जमीन है. इसमें 60 डीसमिल जमीन शारदा पुस्तकालय व बाकी जमीन बिहार सरकार के नाम से खतियान बना है. इसमें से पौने पैंतालीस डिसमिल जमीन का सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहण किया गया है. मुआवजा राशि के लिए समिति द्वारा भू-अर्जन कार्यलय व अंचल कार्यलय में जमीन संबंधित आवश्यक कागजात देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया. जबकि मुआवजा राशि एक करोड़ 18 लाख 8 हजार 436 रुपये सीधाबाद-चंदनकियारी, बोकारो निवासी मनोहर महतो के बैंक खाते में जमा कर दिया गया.
धनबादः कोल सचिव अमृत लाल मीणा ने मुनीडीह अंडर ग्राउंड खदान, कोल वासरी, बांसजोड़ा ओपन कास्ट कोयला खदान, कुसुंडा क्षेत्र स्थित अग्नि प्रभावित सहित बेलगड़िया टाउनशिप कॉलोनी का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता, धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंडर ग्राउंड माइंस एवं ओपन कास्ट खदानों से हो रहे कोयला उत्खनन को देखा. इसके साथ ही उन्होंने अग्नि प्रभावित क्षेत्र में हो रहे कोयला उत्खनन एवं वहां रह रहे लोगों का हाल भी जाना. इसके बाद वह सीधे धनबाद बेलगड़िया कॉलोनी पहुंचे और वहां रह रहे विस्थापितों की समस्या सुनी. इस दौरान कोल सचिव खुद विस्थापितों के घरों के अंदर प्रवेश कर उनकी स्थिति को जानने का भी प्रयास किया.