गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के हेसला पंचायत की मुखिया हिना परवीन ने कोरोना संक्रमण पर गंभीरता दिखाई है. मुखिया ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को डंडे से खदेड़ा है.
दरअसल गांव के एक मैदान में कुछ बच्चे और युवक क्रिकेट खेल रहे थे. जिसे देखकर महिला मुखिया भड़क गई. मुखिया ने क्रिकेट खेल रहे सभी को डंडे से खदेड़ा साथ ही उन्हें घर में रहने की सलाह दी. मुखिया गांव के लोगों से लॉकडाउन का लगातार पालन करने की अपील कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- लापरवाही पर सख्त हुआ प्रशासन, बेवजह बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
मुखिया ने स्थानीय डीलर को भी सोशल डिस्टेंस बनाकर लाभुकों को राशन देने और राशन लेने के पहले हाथ धोने का निर्देश दिया है. मुखिया के निर्देश पर पीडीएस डीलर रामचंद्र यादव ने पीडीएस दुकान के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था कर दी है, साथ ही एक- एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया है, जिसका पालन लाभुक कर रहे हैं.