गांडेय,गिरिडीहः पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान जिला के बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत स्थित मुरगुमी के बूथ संख्या तीन पर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गयी. यहां मुखिया प्रत्याशी विभा सिंह के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने बूथ लूटने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखिया प्रत्याशी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें देर शाम को केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- वोटिंग के दौरान बेंगाबाद में मुखिया प्रत्याशी की दबंगई! मतदान कर्मियों के साथ की मारपीट का आरोप
पंचायत चुनाव में बूथ लूट मामले में जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है, उनमें मुख्य अभियुक्त मुरगुमी निवासी मुखिया प्रत्याशी विभा देवी, देवघर के जसीडीह निवासी देवेंद्र प्रसाद राय, बमशंकर राय, शेखर यादव और सारठ निवासी आनंद सिंह के अलावा जमुआ थाना क्षेत्र मुन्ना नारायण देव, उदय नारायण देव, बमशंकर सिंह शामिल हैं. जबकि इसके अलावा मुखिया प्रत्याशी विभा सिंह के ससुर सचिन सिंह, गणेश सिंह एवं कुलदीप सिंह के साथ 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
इस बाबत एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आदर्श आचार संहिता का उल्लघन, सरकारी सेवक के साथ मारपीट कर घायल करना, बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, नाजायज मजमा लगाना सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि बाहर के लोगों को बुलाकर मुखिया प्रत्याशी द्वारा चुनाव में खलल डालने का प्रयास किया गया है. सारी घटना उन्हीं के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए देवघर के जसीडीह एवं सारठ के अलावा जमुआ से कुछ लोगों को बुलाया गया था. मामले में संलिप्त मुखिया प्रत्याशी सहित आठ आरोपियों को जेल भेजा गया है जबकि अन्य के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बूथ पर हंगामा के दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा. इधर घटना के बाद जिला के एसपी अमित रेणु भी मुरगुमी पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में सतगावां प्रखंड में वोटिंग के दौरान हंगामा, आपस में भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक
क्या है पूरा मामलाः बदवारा पंचायत के मुरगुमी में बूथ संख्या तीन पर सुचारू रूप से मतदान का काम चल रहा था. इसी दौरान मुखिया प्रत्याशी विभा देवी अपने 40 से 50 समर्थकों के साथ पहुंची और बलपूर्वक बूथ पर कब्जा करने का प्रयास किया. विरोध करने पर पोलिंग ऑफिसर जागो टुडू के साथ उनके समर्थकों ने मारपीट की, इस घटना में कर्मी को गंभीर चोट आई है. इसके बाद मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बैलेट पेपर एवं मतदान संबंधी अन्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया.
पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दो भाई गए जेलः इधर बेंगाबाद के ही कर्णपुरा पंचायत में पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, दोनों आरोपी सगे भाई हैं. यह मामला बिजलिबाथन गांव से जुड़ा हुआ है, बताया गया कि कर्णपुरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रजनी देवी के पति अर्जुन प्रसाद वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र वर्मा के समर्थकों द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट करने की सूचना एसपी को दी.
इस सूचना के बाद एसपी ने बेंगाबाद थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया. बेंगाबाद थाना प्रभारी जब बिजलीबथान गांव पहुंचे तो अर्जुन प्रसाद वर्मा घर में नहीं मिले और उनका फोन भी बंद पाया गया. जब सत्यापन के लिए पुलिस ने उनके घरवालों से पूछताछ करने लगी तो उनके बेटों ने पुलिस से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस क्रम में अर्जुन प्रसाद वर्मा के बेटे शंभु कुमार और दिवाकर कुमार ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंका, जिसमें एक जवान घायल हो गया. जिसके बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया.