बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के हेसला पंचायत के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अमजद खान ने वहां के मुखिया और उनके चचेरा भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है. यही नहीं उनका कहना है कि मारपीट के दौरान मुखिया ने उनके पैसे भी छीन लिए. इस मामले में उन्होंने बगोदर थाना पुलिस को आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में मुखिया से मारपीट और छिनतई, पंचायत समिति सदस्य के पति व भाई पर लगा आरोप
थाना में दिए आवेदन में मुखिया रामचंद्र यादव और उनका चचेरे भाई विनोद यादव पर मारपीट और साढ़े 15 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा है कि उनका बगोदर में कपड़े की दुकान है. रोज की तरह गुरुवार को भी अपनी बाइक से दुकान जा रहे थे. इसी बीच कपसा मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए मुखिया और उनके चचेरे भाई ने पहले तो अपनी बातों में उलझाया और फिर मारपीट कर रुपए की छीन लिए.
अमजद खान ने कहा कि उनकी पत्नी पंचायत समिति सदस्य है. ऐसे में वे सरकारी और सामाजिक कार्यों में उनका सहयोग करते हैं. कहा है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उनके ऊपर पर मुखिया के द्वारा तरह- तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. एक राजनीतिक दल के द्वारा भी इसके लिए मुखिया को संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
इधर, प्रखंड प्रमुख आशा राज ने मामले को गंभीर बताया है. कहा है कि किसी की छवि को धूमिल करने के लिए झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए. उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है. वन अधिकार समिति के अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने घटना की निंदा करते हुए मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
गुरुवार को मुखिया रामचंद्र यादव के द्वारा पंचायत समिति सदस्य के पति अमजद खान और उनके भाई पर मारपीट और छीनतई का आरोप लगाया था. बगोदर थाना में मामला भी दर्ज हो गया है.