गिरिडीह: जिले के बिजुलिया छठ तालाब के घाट निरीक्षण करने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पहुंचे. सांसद ने छठ घाट में लगे सफाईकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग कम समय मिलने के बावजूद इतने अच्छे से साफ सफाई की व्यवस्था कर रहे हैं जो काबिले तारीफ हैं.
मुझे उम्मीद है कि छठ महापर्व में छठ व्रतियों किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. छठ महापर्व में छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए वे शहर के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे और लोगों से कोविड-19 को देखते हुए छठ पूजा करने की अपील भी की.
यह भी पढ़ेंः अपने परिवार के साथ लातेहार पहुंचे सीएम हेमंत, देखेंगे नेतरहाट का सूर्योदय और सूर्यास्त
जिला प्रशासन से छठ व्रतियों को ध्यान में रखते हुए नाव, गोताखोर, लाइट आदि की समुचित व्यवस्था करने की अपील की अपील की है. सभी लोगों से कोविड-19 को देखते हुए मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महापर्व मनाने की अपील की.