बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के अटका स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में सांसद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधायक अमित यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. सांसद और विधायक के यहां पहुंचते ही लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
इसके बाद स्थानीय समस्याओं से सांसद और विधायक को अवगत कराया. इसके साथ ही समस्याओं का समाधान करने की मांग की. स्थानीय लोगों का कहना था कि जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण में उनकी आवासीय जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके एवज में कृषि भूमि के रूप में भुगतान किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. भू- रैयतों के द्वारा इसका शुरू से ही विरोध किया जा रहा है. लोगों ने कहा कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा वह अपनी जमीन का अधिग्रहण होने नहीं देंगे और न ही अटका क्षेत्र में सिक्स लेन निर्माण कार्य होने देंगे.
ये भी पढ़ें: ओमान में फंसे मजदूरों की होगी वतन वापसी, सीएम हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री को किया ट्वीट
इसके अलावा गेल कंपनी के द्वारा बिछाए जा रहे पाइपलाइन में भी अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गई. आईटीआई कॉलेज में शिक्षकों का अभाव और बिजली की समस्या सहित अन्य समस्याओं से भी सांसद और विधायक को अवगत कराया गया. सांसद और विधायक ने समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करने का आश्वासन लोगों को दिया.