गिरिडीहः माहुरी समाज की कुलदेवी मां मथुरासिनी का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. पूजनोत्सव के दौरान जिले के कई स्थानों पर झांकी के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गई. शोभा यात्रा के बाद पूजा, प्रसाद वितरण और संध्या में आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान मां का जयकारा किया गया.
ये भी पढ़ेंः Unique Love Story: विवाह से पहले लड़के के साथ हुआ हादसा, फिर भी दोनों परिवार के साथ लड़की रही डटी, मंदिर में हुई शादी
सदर प्रखंड के महेशलुंडी में इस बार 20 वां वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है. यहां पर प्रसाद वितरण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजकों ने बताया कि आज नौ कन्या पूजन होगा. शाम 8 बजे से कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा. जबकि 17 मार्च को मां की प्रतिमा का विसर्जन होगा.
बेंगाबाद में भी धूमः गांडेय प्रतिनिधि के अनुसार कुलदेवी मां मथुरासिनी की पूजा बेंगाबाद में खूब धूम धाम से की गई. बेंगाबाद माधुरी वैश्य मंडल की ओर से तीन दिवसीय पूजा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया. जिसके बाद माता की पूजा अर्चना की गई. पूजा अर्चना में काफी संख्या में माहुरी समाज की महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल हुए. पूजा सम्पन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया और महाप्रसाद का वितरण किया गया. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया.
बताया गया कि बुधवार शाम को शीतलाष्टमी के अवसर पर डांडिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार 17 मार्च को माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. पूजा के आयोजन में आशुतोष गुप्ता, अक्षय भदानी, पीयूष कुमार, सुजीत कुमार, अमन कुमार, अजय राम, सत्यनारायण राम, पूर्व मुखिया रीता गुप्ता, सुनील भदानी, प्रतिमा सेठ, अस्मिता सेठ, संध्या गुप्ता सहित अन्य सदस्यों की महत्ती भूमिका रही.
बता दें कि चैत्र शीतलाष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले इस उत्सव के दौरान भंडारीडीह के माहुरी छात्रावास, गांडेय, सरिया में भी पूजा अर्चना की गई. इस दौरान समाज के दिनेश कपिसवे, सुबोध प्रकाश, शालिनी वैसखियार, पूनम प्रकाश, संजीत वैसखियार समेत कई लोग मौजूद रहे.