ETV Bharat / state

बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक, ऊर्जा सचिव से भी की बात - गिरिडीह में बिजली की समस्या

गिरिडीह शहर और ग्रामीण इलाके की बिजली समस्या के निदान के लिए विधायक सुदिव्य कुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. विधायक ने सीएम के सामने कई मांगें रखी है. विधायक ने इसको लेकर ऊर्जा सचिव से बात की है.

MLA Sudivya Kumar met the cm hemant soren
मुख्यमंत्री से मिले विधायक सुदिव्य कुमार
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:25 PM IST

गिरिडीह: शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या नहीं हो इसे लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. विधायक ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपा है जिस पर मुख्यमंत्री ने अनुशंसा भी कर दिया है. इसके बाद विधायक ने ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से भी बात की. मंगलवार को इस मुलाकात के दौरान विधायक ने खंडोली, शहर और पीरटांड़ की बिजली समस्या पर विस्तार से चर्चा की है और समस्या के समाधान की मांग रखी है.

विधायक ने कहा है कि खंडोली में पावर सब स्टेशन नहीं रहने के कारण बिजली बाधित रहती है. इसका असर सीधे तौर पर शहर की पेयजलापूर्ति योजना पर पड़ता है. बिजली की समस्या के कारण कई बार पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. ऐसे में यहां की बिजली समस्या का हर हाल में निदान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, मीडिया के सामने लाया गया सरेंडर नक्सली नुनुचंद

तार और ट्रांसफार्मर की मांग

विधायक ने ऊर्जा सचिव को बताया कि शहर के कई इलाके में बिजली की तार जर्जर है. इसके कारण जहां जानमाल का नुकसान होने की संभावना रहती है वहीं बिजली भी कई बार बाधित हो जाती है. ऐसे में शहर के लिए बिजली तार के साथ साथ ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए.

पीरटांड़ की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग

उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ की बिजली समस्या को भी विधायक ने रखा है. उन्होंने कहा है कि पीरटांड़ में पांच फीडर है. पांचों फीडर को बने हुए लंबा समय हो गया है. एक-एक फीडर 21-22 किमी लंबा है. सभी में पुराना कंडक्टर है जिसके कारण बिजली के ब्रेक डाउन होने की समस्या बनी रहती है. ऐसे में यहां की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जाए ताकि यहां पर भी लोगों को निर्बाध बिजली मिलती रहे.

गिरिडीह: शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या नहीं हो इसे लेकर सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. विधायक ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपा है जिस पर मुख्यमंत्री ने अनुशंसा भी कर दिया है. इसके बाद विधायक ने ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से भी बात की. मंगलवार को इस मुलाकात के दौरान विधायक ने खंडोली, शहर और पीरटांड़ की बिजली समस्या पर विस्तार से चर्चा की है और समस्या के समाधान की मांग रखी है.

विधायक ने कहा है कि खंडोली में पावर सब स्टेशन नहीं रहने के कारण बिजली बाधित रहती है. इसका असर सीधे तौर पर शहर की पेयजलापूर्ति योजना पर पड़ता है. बिजली की समस्या के कारण कई बार पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. ऐसे में यहां की बिजली समस्या का हर हाल में निदान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, मीडिया के सामने लाया गया सरेंडर नक्सली नुनुचंद

तार और ट्रांसफार्मर की मांग

विधायक ने ऊर्जा सचिव को बताया कि शहर के कई इलाके में बिजली की तार जर्जर है. इसके कारण जहां जानमाल का नुकसान होने की संभावना रहती है वहीं बिजली भी कई बार बाधित हो जाती है. ऐसे में शहर के लिए बिजली तार के साथ साथ ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए.

पीरटांड़ की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग

उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ की बिजली समस्या को भी विधायक ने रखा है. उन्होंने कहा है कि पीरटांड़ में पांच फीडर है. पांचों फीडर को बने हुए लंबा समय हो गया है. एक-एक फीडर 21-22 किमी लंबा है. सभी में पुराना कंडक्टर है जिसके कारण बिजली के ब्रेक डाउन होने की समस्या बनी रहती है. ऐसे में यहां की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जाए ताकि यहां पर भी लोगों को निर्बाध बिजली मिलती रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.