गिरिडीह: जिले के नवनिर्वाचित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की बदतर स्थिति को देखने के बाद वहां मौजूद डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई. विधायक ने मौके पर सिविल सर्जन से भी फोन पर बात की और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.
विधायक ने अस्पताल में कई मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनका हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कई वार्डो का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में इलाजरत मरीजों ने विधायक को अस्पताल प्रशासन के बारे में कई शिकायतें की, जिसके बाद विधायक ने डॉक्टरों को साफ लहजे में कहा कि इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अस्पताल जनता के इलाज के लिए बना है.
इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ने जनता को दिए थे जख्म, जेएमएम उन जख्मों पर लगाएगी मरहम: सुदिव्य कुमार
दरअसल पीरटांड़ प्रखंड के दुबेडीह निवासी बालेश्वर सोरेन सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिसके उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होने की बात कहकर उसे पीएमसीएच धनबाद जाने को कहा. बालेश्वर के परिजनों ने इसकी सूचना झामुमो विधायक को दे दी, जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मरीजों की बेहतर इलाज सदर अस्पताल में ही करने का निर्देश दिया.