ETV Bharat / state

अस्पताल की कुव्यवस्था को देखकर भड़के विधायक, अस्पताल प्रशासन को लगाई फटकार - MLA rebukes hospital management in Giridih

गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मरीजों की शिकायत के बाद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने वहां की व्यवस्था को देखकर अस्पताल प्रशासन की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बहाल करने के लिए सीएस को चेतावनी दी.

MLA reprimands Sadar Hospital administration in giridih
अस्पताल की कुव्यवस्था को देखकर भड़के विधायक
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 6:29 AM IST

गिरिडीह: जिले के नवनिर्वाचित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की बदतर स्थिति को देखने के बाद वहां मौजूद डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई. विधायक ने मौके पर सिविल सर्जन से भी फोन पर बात की और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.

देखें पूरी खबर

विधायक ने अस्पताल में कई मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनका हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कई वार्डो का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में इलाजरत मरीजों ने विधायक को अस्पताल प्रशासन के बारे में कई शिकायतें की, जिसके बाद विधायक ने डॉक्टरों को साफ लहजे में कहा कि इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अस्पताल जनता के इलाज के लिए बना है.

इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ने जनता को दिए थे जख्म, जेएमएम उन जख्मों पर लगाएगी मरहम: सुदिव्य कुमार

दरअसल पीरटांड़ प्रखंड के दुबेडीह निवासी बालेश्वर सोरेन सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिसके उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होने की बात कहकर उसे पीएमसीएच धनबाद जाने को कहा. बालेश्वर के परिजनों ने इसकी सूचना झामुमो विधायक को दे दी, जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मरीजों की बेहतर इलाज सदर अस्पताल में ही करने का निर्देश दिया.

गिरिडीह: जिले के नवनिर्वाचित विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल की बदतर स्थिति को देखने के बाद वहां मौजूद डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई. विधायक ने मौके पर सिविल सर्जन से भी फोन पर बात की और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.

देखें पूरी खबर

विधायक ने अस्पताल में कई मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनका हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कई वार्डो का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में इलाजरत मरीजों ने विधायक को अस्पताल प्रशासन के बारे में कई शिकायतें की, जिसके बाद विधायक ने डॉक्टरों को साफ लहजे में कहा कि इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अस्पताल जनता के इलाज के लिए बना है.

इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ने जनता को दिए थे जख्म, जेएमएम उन जख्मों पर लगाएगी मरहम: सुदिव्य कुमार

दरअसल पीरटांड़ प्रखंड के दुबेडीह निवासी बालेश्वर सोरेन सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिसके उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होने की बात कहकर उसे पीएमसीएच धनबाद जाने को कहा. बालेश्वर के परिजनों ने इसकी सूचना झामुमो विधायक को दे दी, जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मरीजों की बेहतर इलाज सदर अस्पताल में ही करने का निर्देश दिया.

Intro:



गिरिडीह. जख्मी का इलाज करने के बजाए सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा रेफर किये जाने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने चिकित्सक की जमकर फटकार लगा डाली. इस दौरान विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को सुधरने को भी कहा. मौके पर विधायक ने सिविल सर्जन से फोन पर बात भी की और साफ कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में हर हाल में सुधार हो. यह अस्पताल जनता के इलाज के लिए बना है. Body:इस दौरान मरीजों के परिजनों से बातचीत की और चिकित्सकों के द्वारा की जा रही इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की. विधायक ने अस्पताल के कई वार्डो का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में इलाजरत मरीज के परिजनों के द्वारा विधायक को यह जानकारी दी गयी कि उनका अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं हो रहा है. विधायक ने साफ लहजे मौके पर मौजूद चिकित्सक को कहा कि इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


दरअसल सदर अस्पताल में पीरटांङ प्रखंड के दुबेडीह निवासी बालेश्वर सोरेन नामक एक मरीज सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा हुआ है. मरीज के कंधे पर चोट आयी है. जिसके बाद उसका एक्स-रे सदर अस्पताल में नहीं किया गया. यह शिकायत विधायक को दी गयी. सूचना मिलने के बाद विधायक सदर अस्पताल पहुंचे और मरीज के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना. विधायक ने सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार सिन्हा को मोबाईल से बात कर उन्हे जल्द से जल्द अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. 


Conclusion:इस बाबत विधायक सुदिव्य ने बताया कि पीरटांङ थाना अंतर्गत दुबेडीह गांव निवासी बालेश्वर सोरेन नामक एक व्यक्ति सङक दुर्घटना में घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया कि मरीज के कंधे में चोट है. परिजनों के द्वारा पता चला है कि मरीज को पीएमसीएच धनबाद रेफर किया जा रहा है. इसी सूचना के बाद वे यहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली तो पाया गया कि मरीज को धनबाद रेफर किया जा रहा है. बताया कि अस्पताल में ऑन डयूटी चिकित्सक डा. शशि भूषण चौधरी व सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार सिन्हा से बात कर मरीज का बेहतर से बेहतर इलाज सदर अस्पताल में ही कराने को कहा गया है. कहा कि अगर किसी छोटी बीमारी पर मरीजों को रेफर करने की बात कही जाती है तो इसे अब स्वीकार नहीं किया जायेगा. अस्पताल में ही बेहतर इलाज हर मरीजों का होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावे कई मौजूद थे.
बाइट: सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.