ETV Bharat / state

विधायक लंबोदर महतो पहुंचे गिरिडीह, राज्यसभा चुनाव को लेकर की चर्चा - विधायक लंबोदर महतो गिरिडीह पहुंचे

गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो गुरूवार को गिरिडीह पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य संजय साहू के आवास पर पत्रकारों से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में एनडीए के साथ आजसू पार्टी खड़ा है. इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत सुनिश्चित है.

Lambodar
विधायक लम्बोदर महतो
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:22 PM IST

गिरिडीह: जिले के गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो गिरिडीह पहुंचे. यहां पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य संजय साहू के आवास पर पत्रकारों से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

देखे पूरी खबर

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में एनडीए के साथ आजसू पार्टी खड़ा है. इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत सुनिश्चित है. जबकि जेएमएम के शिबू सोरेन भी राज्यसभा पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव को लेकर जेएमएम और कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

उपचुनाव को लेकर पार्टी करेगी बैठक

बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव पर विधायक ने कहा कि चुनाव को लेकर आजसू पार्टी की बैठक होगी. जिसके बाद तय होगा कि पार्टी अकेले लड़ेगी या एनडीए के साथ तालमेल करते हुए, वे चुनावी मैदान में उतरेंगे.

पलायन को रोकना पर की जाएगी पहल

विधायक ने कहा कि रोजगार के अभाव में लोगों का पलायन होता है. उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 10 लाख लोग राज्य के बाहर या विदेशों में काम करते हैं. ऐसे में पलायन रुके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए राज्य सरकार को ईमानदारी पूर्वक पहल करने की जरूरत है. लॉकडाउन के पीरियड में उनके क्षेत्र के जो मजदूर बाहर फंसे थे, उन्हें लाने के लिए काफी प्रयास किया गया और आगे भी लोगों की मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने कबाड़ी वालों की जिंदगी को भी बना दिया 'कबाड़', जिला प्रशासन से लगा रहे गुहार

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के क्षेत्र की अनदेखी करने के सवाल पर विधायक ने कहा कि इस तरह का आरोप गलत है. सांसद हमेशा ही क्षेत्र के लोगों का ख्याल रखते हैं और पार्टी के पदाधिकारियों से भी स्थानीय समस्या की जानकारी लेते हुए कार्य करते हैं.

गिरिडीह: जिले के गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो गिरिडीह पहुंचे. यहां पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य संजय साहू के आवास पर पत्रकारों से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

देखे पूरी खबर

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में एनडीए के साथ आजसू पार्टी खड़ा है. इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत सुनिश्चित है. जबकि जेएमएम के शिबू सोरेन भी राज्यसभा पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव को लेकर जेएमएम और कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

उपचुनाव को लेकर पार्टी करेगी बैठक

बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव पर विधायक ने कहा कि चुनाव को लेकर आजसू पार्टी की बैठक होगी. जिसके बाद तय होगा कि पार्टी अकेले लड़ेगी या एनडीए के साथ तालमेल करते हुए, वे चुनावी मैदान में उतरेंगे.

पलायन को रोकना पर की जाएगी पहल

विधायक ने कहा कि रोजगार के अभाव में लोगों का पलायन होता है. उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 10 लाख लोग राज्य के बाहर या विदेशों में काम करते हैं. ऐसे में पलायन रुके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए राज्य सरकार को ईमानदारी पूर्वक पहल करने की जरूरत है. लॉकडाउन के पीरियड में उनके क्षेत्र के जो मजदूर बाहर फंसे थे, उन्हें लाने के लिए काफी प्रयास किया गया और आगे भी लोगों की मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने कबाड़ी वालों की जिंदगी को भी बना दिया 'कबाड़', जिला प्रशासन से लगा रहे गुहार

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के क्षेत्र की अनदेखी करने के सवाल पर विधायक ने कहा कि इस तरह का आरोप गलत है. सांसद हमेशा ही क्षेत्र के लोगों का ख्याल रखते हैं और पार्टी के पदाधिकारियों से भी स्थानीय समस्या की जानकारी लेते हुए कार्य करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.