गांडेय,गिरिडीहः गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद के प्रयास से जर्जर बेंगाबाद चतरो पथ का मरम्मती कार्य सोमवार से आरम्भ हुआ. पूरी तरह जर्जर हो चुके इस पथ पर आवागमन काफी दुश्वारियों भरा हो चुका था. रोड की मरम्मती को लेकर लगातार मांग की जा रही थी. जिस पर गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गंभीरता दिखाते हुए पीएचडी विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर से बात की और उन्हें अविलंब पथ मरम्मती कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया. जिसके बाद विभाग की निंद्रा टूटी और सड़क पर बने गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया गया.
काफी समय से यह सड़क जर्जर अवस्था में था, जिस कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस मार्ग पर हर दिन बंगाल से बिहार जाने वाली काफी गाड़ियां इस मार्ग से गुजरती हैं. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
इसे भी पढ़ें- आम बजट 2021ः जानिए गिरिडीह में बीजेपी और कांग्रेस ने क्या कहा ?
जनता की समस्याओं का समाधान ही उद्देश्य
सोमवार की शाम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने खुद मरम्मत कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनका उद्देश्य है. मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने फौरन विभागीय अधिकारियों से बात की ओर अविलंब सड़क मतम्मति कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मती हो जाने से राहगीरों को काफी सहूलियत होगी. विधायक ने कहा कि जल्द ही प्रखंड क्षेत्र के अन्य जर्जर सड़कों की मरम्मती भी कराई जाएगी. विधायक ने बताया कि बेंगाबाद लुप्पी मार्ग के मरम्मती कार्य की संविदा हो चुकी है, जल्द ही मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.