बगोदर, गिरिडीह: जिले में सरिया अनुमंडल साभागर में बगोदर विधायक विनोद सिंह की उपस्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों की गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बगोदर विधानसभा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता, कनीय अभियंता, एसडीओ बिजली विभाग, जेई आदि उपस्थित थे. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि कार्य में तीव्रता लाकर अगस्त के अंतिम समय तक सरिया पावर ग्रिड चालू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार
सरिया और बगोदर में नए केबल वायरिंग और पोल चेंज करने का दिशा- निर्देश और खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को बदलने का निर्देश दिया गया. साथ ही अगस्त अंतिम सप्ताह में भरकट्टा पावर सब स्टेशन के अधूरे कार्य को पूरा कर चालू करने पर जोर दिया गया. बिरनी में बकाया बिजली बिल पर चक्रवृद्धि ब्याज माफ करने हेतु प्रस्ताव बनाकर वरीय अधिकारियों के पास भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया. सरिया से बिरनी के बीच झरहा बराकर नदी के ऊपर 33 हजार तार खींचने को लेकर आ रही समस्या पर स्थल पर जाकर निरक्षण किया गया. उम्मीद है जल्द ही विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या पूर्णत समाप्त हो जाएगी.