गिरिडीह: महासप्तमी पूजा के दिन जिले के पपरवाटांड दुर्गा मंडप के पंडाल और मेले के उद्घाटन गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद और सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने भी दीप जलाया. दोनों विधायक ने इस पूजा पंडाल की तैयारी की तारीफ की. साथ ही साथ कहा कि हर वर्ष यहां भव्य तरीके से आयोजन होता है. समिति के पदाधिकारी और सदस्य पूरी मेहनत से काम करते हैं.
पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान गांडेय विधायक ने शिव मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट लगाने की घोषणा की. वहीं एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने भी समिति द्वारा की गई व्यवस्था पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष यहां की समिति बेहतर काम करती है. इस बार बहुत भी सुंदर पंडाल बनाया गया है और व्यवस्था भी बेहतर है. इस दौरान सभी ने मां दुर्गा से कृपा बरसाने की प्रार्थना की और साथ ही में पूरे क्षेत्र और राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की.
ये रहे मौजूद: इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष सह ओपेनकास्ट माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सचिव प्रशांत कुमार के अलावा झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल, मुखिया शिवनाथ साव, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी, लाइसेंसधारी कमलचंद साहू, पुजारी राममोहन पांडेय, संजय राम, दिनेश विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, सूरज साहू, गणेश ठाकुर, मुकेश रजक, अनूप साव, दिलीप राम, पिंटू राम, आशीष गुप्ता, जगत पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.