बगोदर, गिरिडीह: झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच सूखे राशन का वितरण किया गया. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर की जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच सूखे राशन के पैकेट्स का वितरण किया.
इसके बाद खंभरा और बनपुरा के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भी प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन पैकेट्स का वितरण किया गया. इस मौके पर बीडीओ रवींद्र कुमार भी उपस्थित थे. भाकपा माले नेता सह पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि पैकेट्स में दस किलो चावल, एक किलो अरहर दाल, एक किलो चना दाल, एक लीटर सरसो तेल और एक किलो नमक शामिल है.