गिरिडीहः कम उम्र के बच्चों से चोरी जैसा अपराध करवाया जा रहा है. यह सब महज दो हजार रुपया का लालच देकर एक संगठित गिरोह करवा रहा है. इसी संगठित गिरोह की जाल में फंसकर दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह जाना पड़ा है. इसका खुलासा गिरिडीह नगर थाना की पुलिस ने किया है.
इसे भी पढ़ें- 10 मोबाइल की रोज चोरी गैंग के हर सदस्य का टास्क- 4 नाबालिग गिरफ्तार, 40 मोबाइल बरामद
नगर थाना क्षेत्र की पुलिस को बाइक चोरों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी. डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी की अगुवाई में नगर पुलिस ने चोरी की सात बाइक को जब्त किया. चोरी की इस बाइक के साथ दो नाबालिग को भी पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया और बाल सुधार गृह भेजा. इस दौरान इन नाबालिगों ने जो बताया उससे पुलिस का दिमाग ठनक गया.
नाबालिगों ने बताया कि बाइक चोरी करवाने का काम मुफ्फसिल थाना इलाके के कारू शर्मा उर्फ दीपक शर्मा व रमेश दास नामक व्यक्ति करवाता है. बाइक चोरी के लिए इन दोनों द्वारा मास्टर चाबी दी जाती है. एक बाइक चोरी करने के एवज में इन दोनों के द्वारा दो हजार रुपया भी दिया जाता है. दोनों नाबालिगों ने यह भी बताया कि दीपक व रमेश द्वारा कई नाबालिग को इस अपराध में लगाया गया है. पुलिस अभिरक्षा में आये दोनों नाबालिगों के बयान के बाद से पुलिस हरकत में है और इन दोनों शातिरों की तलाश कर रही है.
ऐसे खुला मामलाः बताया जाता है कि हाल के दिनों में बाइक चोरी की शिकायत लगातार सामने आ रही थी. ऐसे में चोरों की तलाश सघनता से की जा रही थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि मेट्रोस गली और बरगंडा की तरफ संदिग्ध घूम रहे हैं जो संभवतः बाइक की चोरी करने के फिराक में हैं. इस बीच यह भी सूचना मिली कि तीन बाइक चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली है और भाग रहे हैं.
इस सूचना पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, अनि अमित कुमार, अनि पंकज कुमार दुबे एवं टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की सहायत से एक को पकड़ लिया गया. पकड़े गए चोर की पड़ताल की गई तो वह नाबालिग निकला. उसे अभिरक्षा में लेकर जानकारी इकट्ठा की गई जिसके बाद एक अन्य नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया. दोनों ने बताया कि बाइक की चोरी करने के बाद कारू को सौंप दिया जाता है. पुलिस कारू के घर पर पहुंची तो यहां से चोरी की छह बाइक, कई बाइक के पार्ट्स, बाइक खोलने की मशीन भी मिली.
डीएसपी संजय राणा ने बताया कि कारू उर्फ दीपक शर्मा व रमेश दास बाइक की चोरी नाबालिगों से करवाता है फिर उस बाइक का हुलिया बदल कर गिरिडीह के साथ साथ आसपास के जिलों में बेचता है. डीएसपी ने बताया कि दोनों फरार हैं और इनके पकड़े जाने के बाद ही यह साफ होगा कि दोनों द्वारा कितने नाबालिगों को भटकाव की राह पर ले जाया गया है.