गिरिडीहः जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत बेड़ोडीह पंचायत के पांडेयडीह गांव में तालाब में डूबने से एक नौ वर्षीय छात्रा सुनीता कुमारी की मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने शव को बाहर निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिया. सुनीता गांव में ही स्थित एक स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी.
इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका गिरफ्तार
9 वर्षीय छात्रा की मौत
जिले के पांडेयडीह गांव निवासी नरेश पांडेय की पुत्री सुनीता कुमारी(9) रविवार की शाम को शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी. घर से निकलने के एक घंटे बीत जाने के बाद भी सुनीता के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह गांव स्थित तालाब में छात्रा का शव पानी में तैरता दिखा. तालाब में शव मिलने पर परिजनों ने शव को निकाल कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, इस घटना से पांडेयडीह गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन महतो, उप मुखिया सुधा देवी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.