ETV Bharat / state

गिरिडीहः अभ्रक का अवैध अवशेष लदा ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग की कार्रवाई - mica loaded tractor seized in giridih

गिरिडीह में वन विभाग की टीम ने अभ्रक के ढिबरा से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. ट्रैक्टर को जंगली इलाके में ढिबरा लादकर चंदौरी होते हुए केवटा ले जाया जा रहा था, जिसे वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर जब्त किया है.

mice recovered from tractor
अभ्रक का अवैध अवशेष बरामद
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:15 AM IST

गिरिडीहः जिले के गांवा वन क्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रात गश्ती के दौरान अभ्रक के ढिबरा से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं, वन विभाग द्वारा जब्त किए गए ढिबरा लदे ट्रैक्टर को तिसरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

अभ्रक ढिबरा लदा टैक्टर जब्त
वन विभाग की टीम विशेष गश्ती अभियान चलाया रही थी. अभियान के दौरान चंदौरी की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर को केवटा के पास रोका गया. उक्त ट्रैक्टर में अभ्रक ढिबरा लदा हुआ पाया गया. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर को जंगली इलाके में ढिबरा लादकर चंदौरी होते हुए केवटा ले जाया जा रहा था, जिसे वन विभाग की टीम ने केवटा के पास रात्रि दो बजे जब्त कर लिया. टीम में वनपाल प्रकाश महतो में वनरक्षी सुनील हेम्ब्रोम, राजेंद्र कुमार, छोटू दास शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुरू किया चुनावी दौरा

मामले की जांच जारी
इस संबंध में वनपाल प्रकाश महतो ने कहा कि क्षेत्र में अभ्रक ढिबरा के अवैध कारोबार और अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के तहत रात में गश्ती कर ढिबरा लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जब्त ट्रैक्टर संजीत मुर्मू का बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही जांच पड़ताल के बाद वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीहः जिले के गांवा वन क्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रात गश्ती के दौरान अभ्रक के ढिबरा से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं, वन विभाग द्वारा जब्त किए गए ढिबरा लदे ट्रैक्टर को तिसरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

अभ्रक ढिबरा लदा टैक्टर जब्त
वन विभाग की टीम विशेष गश्ती अभियान चलाया रही थी. अभियान के दौरान चंदौरी की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर को केवटा के पास रोका गया. उक्त ट्रैक्टर में अभ्रक ढिबरा लदा हुआ पाया गया. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर को जंगली इलाके में ढिबरा लादकर चंदौरी होते हुए केवटा ले जाया जा रहा था, जिसे वन विभाग की टीम ने केवटा के पास रात्रि दो बजे जब्त कर लिया. टीम में वनपाल प्रकाश महतो में वनरक्षी सुनील हेम्ब्रोम, राजेंद्र कुमार, छोटू दास शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुरू किया चुनावी दौरा

मामले की जांच जारी
इस संबंध में वनपाल प्रकाश महतो ने कहा कि क्षेत्र में अभ्रक ढिबरा के अवैध कारोबार और अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के तहत रात में गश्ती कर ढिबरा लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जब्त ट्रैक्टर संजीत मुर्मू का बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही जांच पड़ताल के बाद वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.