गिरिडीह: जिले में प्रतिबंधित आपराधिक संगठन एनएसपीएम के एक सदस्य को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्य का नाम लव कुमार दास है. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार रात को बगोदर थाना के गैड़ा से की गई. वह बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चुकचुको गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला बगोदर थाना में दर्ज है और वह एक साल से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें: लोहरदगाः नक्सलियों ने बॉक्साइट माइंस में खनन कार्य में लगी गाड़ियों को किया आग के हवाले
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर उसकी गिरफ्तारी की गई. अभियान में शनि अजय कुमार सिंह, सअनि वेद प्रकाश पांडेय आदि शामिल थे. बता दें कि एनएसपीएम नामक आपराधिक संगठन उग्रवादी संगठन की तर्ज पर डेढ़ साल पूर्व इलाके में सक्रिय था. एक महीना पूर्व भी संगठन ने एक पिकअप वैन को लूटकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया था. मगर पुलिस ने लूटी गई वैन सहित अन्य सामानों के साथ संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.