गिरिडीह: शहर के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, अनुसूचित जनजाति आवासीय छात्रावास और एचई हाई स्कूल के विकास को लेकर कई तरह का कार्य किया जाएगा. एचई हाई स्कूल में सीसीएल की तरफ से परीक्षा भवन बनेगा, तो सालाना विकास निधि से भी कई काम किये जायेंगे. विद्यालय परिसर में पीसीसी का भी निर्माण होगा. यह जानकारी गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दोनों विद्यालयों का निरीक्षण, प्रबंधन संग बैठक के बाद दी है.
विधायक और डीसी ने यह बताया कि दोनों विद्यालयों के सालाना विकास निधि से विकास कार्य करने पर सैद्धान्तिक सहमति बन गई है. वहीं डीसी ने बताया कि दोनों विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य उपर्युक्त संस्थानों, जहां विद्यार्थी एवं बच्चे आवासित रहते हैं, उन स्थानों पर आज के समय में क्या व्यवस्थाएं क्रियान्वित है, उसकी जानकारी प्राप्त करनी है. उन्होंने बताया कि अपेक्षाकृत दोनों छात्रावासों की स्थिति बेहतर है, लेकिन विशेष रूप से साफ-सफाई की स्थिति बेहतर करने को लेकर निर्देशित किया गया.
जल्द तैयार होगा आरओबी का डीपीआर: दूसरी तरफ गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास झरियागादी के ठीक पहले ओवरब्रिज बनना है. इसे लेकर कंसल्टेंट टीम, इंजीनियर और सदर विधायक सुदिव्य कुमार निरीक्षण किया. इसके बारे में सुदिव्य कुमार ने कहा कि आरसीडी रांची और गिरिडीह की टीम ने साथ मिलकर स्थल का निरीक्षण किया गया. विधायक ने कहा कि अब ही डीपीआर तैयार किया जाएगा. इसके बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. गिरिडीह विधायक ने कहा कि इस ओवरब्रिज के बन जाने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा.