गिरिडीह: सावन महीने के अंतिम सोमवारी पर गिरिडीह के बाबा दुखहरणनाथ धाम (दुखिया महादेव) में विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. यहां सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन हुआ है. गंगा जल, पंचामृत, 1008 लीटर दूध से बाबा भोले का अभिषेक किया गया. उसरी नदी के तट पर अवस्थित इस धाम में आयोजित इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सैकड़ों भक्त पहुंचे.
यह अनुष्ठान आचार्य राजशेखर लिंगम (केदारनाथ धाम) की देखरेख में तिरुपति बालाजी और बाबा बैद्यनाथ धाम के विद्वान पंडितों के द्वारा करवाया गया है. इस अनुष्ठान को आयोजित करने में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा के अलावा स्थानीय कई लोगों का विशेष योगदान रहा है.
सुबह से उमड़ने लगी भीड़: साईं सेवा ट्रस्ट के संरक्षक विनोद सिन्हा की अगुवाई में आयोजित इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सोमवार की सुबह से भक्त पहुंचने लगे. सुबह 9 बजे यह अनुष्ठान शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा. इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे.
भोले के जयकारा से गूंजा इलाका: इस दौरान बाबा भोले के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. अनुष्ठान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. विनोद सिन्हा ने बताया कि सावन महीना पवित्र महीना होता है. इस महीने में बाबा भोले के प्रति भक्तों की अपार आस्था देखने को मिलती है.
बाबा दुखहरणनाथ धाम में लोगों की आस्था: बता दें कि गिरिडीह सदर प्रखंड के उदनाबाद पंचायत में स्थित बाबा दुखहरणनाथ धाम के प्रति लोगों में अटूट आस्था है. यहां सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है. सावन माह में इस धाम में विशेष भीड़ उमड़ती है. सावन पूर्णिमा को लोग बराकर से जल लेकर पैदल ही यहां पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जलार्पण करते हैं.