ETV Bharat / state

Sawan 2023: दुखहरणनाथ धाम में आयोजित हुआ महारुद्राभिषेक, अनुष्ठान में शामिल हुए सैकड़ों भक्त - तिरुपति बालाजी

सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर बाबा भोले के भक्त पूरी तरह भक्ति में लीन हैं. जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस अवसर पर गिरिडीह के बाबा दुखहरणनाथ धाम में महारुद्राभिषेक का आयोजन हुआ.

Baba Dukhharnath Dham of Giridih
Baba Dukhharnath Dham of Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 4:29 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: सावन महीने के अंतिम सोमवारी पर गिरिडीह के बाबा दुखहरणनाथ धाम (दुखिया महादेव) में विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. यहां सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन हुआ है. गंगा जल, पंचामृत, 1008 लीटर दूध से बाबा भोले का अभिषेक किया गया. उसरी नदी के तट पर अवस्थित इस धाम में आयोजित इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सैकड़ों भक्त पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े भक्त, देवघर बाबा धाम समेत अन्य मंदिरों में लगा कांवरियों का तांता

यह अनुष्ठान आचार्य राजशेखर लिंगम (केदारनाथ धाम) की देखरेख में तिरुपति बालाजी और बाबा बैद्यनाथ धाम के विद्वान पंडितों के द्वारा करवाया गया है. इस अनुष्ठान को आयोजित करने में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा के अलावा स्थानीय कई लोगों का विशेष योगदान रहा है.

सुबह से उमड़ने लगी भीड़: साईं सेवा ट्रस्ट के संरक्षक विनोद सिन्हा की अगुवाई में आयोजित इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सोमवार की सुबह से भक्त पहुंचने लगे. सुबह 9 बजे यह अनुष्ठान शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा. इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे.

भोले के जयकारा से गूंजा इलाका: इस दौरान बाबा भोले के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. अनुष्ठान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. विनोद सिन्हा ने बताया कि सावन महीना पवित्र महीना होता है. इस महीने में बाबा भोले के प्रति भक्तों की अपार आस्था देखने को मिलती है.

बाबा दुखहरणनाथ धाम में लोगों की आस्था: बता दें कि गिरिडीह सदर प्रखंड के उदनाबाद पंचायत में स्थित बाबा दुखहरणनाथ धाम के प्रति लोगों में अटूट आस्था है. यहां सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है. सावन माह में इस धाम में विशेष भीड़ उमड़ती है. सावन पूर्णिमा को लोग बराकर से जल लेकर पैदल ही यहां पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जलार्पण करते हैं.

देखें वीडियो

गिरिडीह: सावन महीने के अंतिम सोमवारी पर गिरिडीह के बाबा दुखहरणनाथ धाम (दुखिया महादेव) में विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. यहां सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन हुआ है. गंगा जल, पंचामृत, 1008 लीटर दूध से बाबा भोले का अभिषेक किया गया. उसरी नदी के तट पर अवस्थित इस धाम में आयोजित इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सैकड़ों भक्त पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े भक्त, देवघर बाबा धाम समेत अन्य मंदिरों में लगा कांवरियों का तांता

यह अनुष्ठान आचार्य राजशेखर लिंगम (केदारनाथ धाम) की देखरेख में तिरुपति बालाजी और बाबा बैद्यनाथ धाम के विद्वान पंडितों के द्वारा करवाया गया है. इस अनुष्ठान को आयोजित करने में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा के अलावा स्थानीय कई लोगों का विशेष योगदान रहा है.

सुबह से उमड़ने लगी भीड़: साईं सेवा ट्रस्ट के संरक्षक विनोद सिन्हा की अगुवाई में आयोजित इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सोमवार की सुबह से भक्त पहुंचने लगे. सुबह 9 बजे यह अनुष्ठान शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा. इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे.

भोले के जयकारा से गूंजा इलाका: इस दौरान बाबा भोले के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. अनुष्ठान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. विनोद सिन्हा ने बताया कि सावन महीना पवित्र महीना होता है. इस महीने में बाबा भोले के प्रति भक्तों की अपार आस्था देखने को मिलती है.

बाबा दुखहरणनाथ धाम में लोगों की आस्था: बता दें कि गिरिडीह सदर प्रखंड के उदनाबाद पंचायत में स्थित बाबा दुखहरणनाथ धाम के प्रति लोगों में अटूट आस्था है. यहां सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है. सावन माह में इस धाम में विशेष भीड़ उमड़ती है. सावन पूर्णिमा को लोग बराकर से जल लेकर पैदल ही यहां पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जलार्पण करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.