गिरिडीह: बगोदर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दो दिवसीय सरस्वती पूजा का समापन हो गया. कोरोना काल को देखते हुए इलाके में खासकर शैक्षणिक संस्थानों के ओर से सादगीपूर्वक प्रतिमाओं का विभिन्न जलाशयों में विसर्जन किया गया. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों के ओर से स्थापित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मां शारदे को विदाई देते समय लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना से देश को निजात दिलाने की कामना की.
इसे भी पढे़ं: ढाई महीने में भी नहीं मिला गजराज का हत्यारा, सीमा विवाद में उलझा मामला
बगोदर मुख्यालय और आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन बगोदरडीह स्थित शिवाला तालाब में किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मां की आरती उतारी और जयकारे के साथ नम आंखों से विदाई दी. मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद कर दी गई थी.